ऐसे में इन्हे न सिर्फ कानूनी मामलों में बल्कि सामाजिक चुनौतियों में भी सम्बल देने की आवश्यकता है. (फाइल- फोटो)
जयपुर. प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खोलने पर संशय बना हुआ है. मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्री समूह स्कूल खोलनें पर अन्य राज्यों के विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ करने के अनुभव और फीडबैक लेकर निर्णय लेगा. मंत्री समूह इसके अतिरिक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, एम्स एवं प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी राय लेगा. केंद्र की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी लेकर प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाएं प्रारंभ करने की तारीख एवं SOP के संबंध में निर्णय किया जाएगा.
उच्च शिक्षा संस्थानों में कक्षाएं फिलहाल प्रारंभ नहीं होंगी. राज्य सरकार 15 दिन बाद कक्षाए प्रारंभ करने पर निर्णय लेगी. बता दें कि गहलोत कैबिनेट ने प्रदेश में स्कूल खोलने पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति दी थी. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट करके 2 अगस्त से स्कूल खोलने की जानकारी दी थी, लेकिन अब राज्य सरकार यू टर्न लेते हुए दिखाई दे रही है.
मंत्री समूह विभिन्न पहलुओं पर विचार करेगा
प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) निर्धारित करने के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्री समूह की बैठक शनिवार सायं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के राजकीय आवास पर आयोजित की गई. बैठक में मंत्री समूह ने राज्य में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया. बैठक में उच्च शिक्षा के संबंध में हुई चर्चा के अनुसार इस समय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं. उच्च माध्यमिक कक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद अब ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. इसे दृष्टिगत रखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों में कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय 15 दिन बाद लिया जाएगा. प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा से संबंधित शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए केंद्र सरकार से अभिमत लिया जाएगा.
मंत्री समूह की बैठक में ये शामिल हुए
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर से दूरभाष द्वारा अपने विचार व्यक्त किए. इस बैठक में राज्य में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव शिक्षा श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, गृह सचिव एनएल मीणा व श्री सुरेश गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
.
Tags: Ashok Gahlot, Ashok Gehlot Government, Corona case in Rajasthan, Corona virus update, Coronavirus school opening
वो 'खलनायक', जो कभी बना मुन्ना भाई तो कभी रघु बन किया मुंबई पर राज, चर्चा में रहे संजय दत्त के ये दमदार किरदार
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा शादीशुदा हैं या जया किशोरी व धीरेंद्र शास्त्री की तरह कुंवारे? तीनों में एक बात कॉमन
PHOTOS: बहुत खतरनाक है यह कुत्ता, इस खूंखार डॉग पर यहां हुई बैन लगाने की मांग, जानें इसके बारे में