सूरत में बांसवाड़ा के मजदूरों को डंपर ने कुचला, 15 की मौत, गहलोत सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना गहरा दुख व्यक्त किया है.
Painful road accident: गुजरात के सूरत में सोमवार देर रात हुये भीषण सड़क हादसे में एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे बांसवाड़ा (Banswara) के मजदूरों को कुचल दिया, इससे 15 मजदूरों की मौत (Death) हो गई है.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: January 19, 2021, 11:54 AM IST
सूरत में सोमवार देर रात बेकाबू डंपर के कुचलने से फुटपाथ पर सो रहे 15 लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सूरत में किम-मांडवी रोड़ पर असंतुलित डंपर ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 6 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
The tragedy in Surat, where labourers from Banswara have lost lives is heart wrenching. Rajasthan govt will be providing Rs 2 lakh compensation to family of the deceased & Rs 50,000 to those injured from CM Relief Fund.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 19, 2021
Deeply saddened to know many labourers from #Banswara, #Rajasthan have lost lives after a truck ran over them as they were sleeping near the road in #Surat. My heartfelt condolences to the bereaved families and prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 19, 2021
गुजरात के सूरत में सड़क किनारे सो रहे राज्य के बांसवाड़ा जिले के कई श्रमिकों की दर्दनाक हादसे में मृत्यु एवं घायल होने की खबर हृदय विदारक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 19, 2021
रोजी-रोटी कमाने जाते हैं मजदूर
गुजरात से सटे हुए राजस्थान के जिलों से बड़ी संख्या में मजदूर रोजी-रोटी कमाने के लिए गुजरात जाते हैं. हादसे में जिन मजदूरों की मौत हुई है वे सभी बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के भगतपुरा, सुनारिया, खेरदा और दौलपुरा के बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार डंपर चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में एक ट्रक को टक्कर मारी. इससे डंपर का संतुलन गड़बड़ा गया और उसने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डंपर चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है.