ईज आफ लिविंग इंडेक्स: जयपुर में बेहतर है क्वालिटी ऑफ एजुकेशन, देश में 5वें पायदान पर है पिंकसिटी

ऑवर ऑल सभी श्रेणियों के नंबरों को मिलाकर जोधपुर जयपुर के मुकाबले बाजी मारने में सफल रहा है.
Ease of Living Index: जयपुर में शिक्षा का स्तर (Quality of education) देश के अन्य बड़े शहरों के मुकाबले काफी बेहतर है. शिक्षा की गुणवत्ता की दृष्टि से जयपुर देशभर में पांचवें पायदान पर है.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: March 5, 2021, 3:41 PM IST
जयपुर. ईज आफ लिविंग इंडेक्स (Ease of Living Index) रैंकिंग में शामिल देशभर के 111 शहरों में राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) को भले ही 23वीं रैंक मिली हो, लेकिन पिंकसिटी क्वालिटी ऑफ एजुकेशन (Quality of education) के मामले में देशभर में पांचवां स्थान रखती है. क्वालिटी ऑफ एजुकेशन के मामले में देशभर में जहां चंडीगढ़ 83.27 अंकों के साथ टॉप पर रहा है. वहीं इंदौर 81.35 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि बेंगलूरू 80.66 अंक के साथ तीसरे और अमृतसर 80.53 अंक लेकर चौथे नंबर पर है. क्वालिटी ऑफ एजुकेशन के मामले में इन चार शहरों के बाद जयपुर का ही नंबर है. जयपुर 78.90 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहा है.
केन्द्र के आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी इस रैंकिंग में देश के टॉप 50 शहरों में जोधपुर 21वें, जयपुर 23वें और कोटा 44वें नंबर पर स्टैंड कर रहे हैं. शहरों को ये रैंकिंग क्वालिटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी आफ हेल्थ, सुरक्षा व्यवस्था, आर्थिक सक्षमता, स्थिरता, मनोरंजन और सिटीजन परसेप्शन के हिसाब दी जाती है. ईज आफ लिविंग इंडेक्स के मुताबिक राजस्थान में रहने के लिहाज से सबसे बेस्ट जोधपुर को माना गया है. चार श्रेणियों में जोधपुर राजस्थान के जयपुर और कोटा से आगे रहा है.
जोधपुर को इसलिये माना गया है बेस्ट
हालांकि क्वालिटी ऑफ लाइफ के हिसाब से जोधपुर की 41वी रैंक रही है. जबकि जयपुर की इस मामले में 23वीं रैंक रही है. लेकिन आर्थिक सक्षमता के मामले में जोधपुर को 32वीं रैंक प्राप्त हुई है. सनसिटी जोधपुर में आर्थिक सक्षमता के कई अवसर माने गये हैं. वहां हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, स्टील और जोधपुरी पत्थर उद्योग के समेत एक दर्जन राष्ट्रीय संस्थान मौजूद हैं. इन सबके चलते आर्थिक सक्षमता में जोधपुर प्रदेश में अव्वल रहा है. ऑवर ऑल सभी श्रेणियों के नंबरों को मिलाकर जोधपुर जयपुर के मुकाबले बाजी मारने में सफल रहा है.
केन्द्र के आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी इस रैंकिंग में देश के टॉप 50 शहरों में जोधपुर 21वें, जयपुर 23वें और कोटा 44वें नंबर पर स्टैंड कर रहे हैं. शहरों को ये रैंकिंग क्वालिटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी आफ हेल्थ, सुरक्षा व्यवस्था, आर्थिक सक्षमता, स्थिरता, मनोरंजन और सिटीजन परसेप्शन के हिसाब दी जाती है. ईज आफ लिविंग इंडेक्स के मुताबिक राजस्थान में रहने के लिहाज से सबसे बेस्ट जोधपुर को माना गया है. चार श्रेणियों में जोधपुर राजस्थान के जयपुर और कोटा से आगे रहा है.
जोधपुर को इसलिये माना गया है बेस्ट
हालांकि क्वालिटी ऑफ लाइफ के हिसाब से जोधपुर की 41वी रैंक रही है. जबकि जयपुर की इस मामले में 23वीं रैंक रही है. लेकिन आर्थिक सक्षमता के मामले में जोधपुर को 32वीं रैंक प्राप्त हुई है. सनसिटी जोधपुर में आर्थिक सक्षमता के कई अवसर माने गये हैं. वहां हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, स्टील और जोधपुरी पत्थर उद्योग के समेत एक दर्जन राष्ट्रीय संस्थान मौजूद हैं. इन सबके चलते आर्थिक सक्षमता में जोधपुर प्रदेश में अव्वल रहा है. ऑवर ऑल सभी श्रेणियों के नंबरों को मिलाकर जोधपुर जयपुर के मुकाबले बाजी मारने में सफल रहा है.