अशोक गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariwas) और उनके परिजनों को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने नोटिस दिया है. इस पर मंत्री खाचरियावास ने कहा, 'मुझे और मेरे परिवार को ईडी ने नोटिस दिया है. मेरे पिताजी और भैरोंसिंह शेखावत के भाई को भी नोटिस दे दिया है.' खाचरियावास ने कहा कि, 'हम ईडी के नोटिस का जवाब देंगे, हमें पहले से पता था कि केंद्र सरकार नोटिस देगी, लेकिन कांग्रेस नेता केंद्र से घबराने वाले नहीं हैं. केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित कर रही है.'
के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे में वरिष्ठ नेताओं द्वारा कराई गई सुलह तथा पार्टी के विधायकों की नाराजगी पर भी खाचरियावास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, '19 विधायकों की वापसी पर
ने फैसला किया है, हाईकमान के फैसले के बाद अब कोई सवाल नहीं रह जाता है. खाचरियवास ने कहा कि, 'विधायक दल की बैठक में हमारे विधायकों ने अपनी बात रखी. जब 19 विधायकों की बात हाईकमान सुन सकता है तो 100 से ज्यादा विधायकों को भी अपनी राय रखने का अधिकार है.'
उन्होंने कहा कि, 'विधायक दल की बैठक में विधायकों ने अपनी भावना रख दी, सबने अपना दर्द जाहिर किया. निकर वाले बयान पर खाचरियावास ने कहा कि, 'सचिन पायलट जब स्कूल में थे तब 1992 में मैं राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बन गया था. इस बयान को गलत रूप में नहीं लेना चाहिए.' बकौल खाचरियावास जब एक विधायक ने मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया तब मैंने वह बयान दिया था, क्योंकि आक्रमण से अच्छा बचाव नहीं है.
उल्लेखनीय है कि सियासी सुलह के बाद पायलट कैम्प की पार्टी में वापसी से गहलोत खेमे के कुछ विधायक नाराज बताये जा रहे हैं. विधायकों की नाराजगी पर सीएम अशोक गहलोत ने भी आज बड़ा बयान दिया है. गहलोत ने कहा कि, 'उनका परेशान होना स्वाभाविक है.' बकौल गहलोत- मैंने उनको समझाया है कि देश, प्रदेश व प्रदेशवासियों के लिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए कई बार हमें सहन भी करना पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 12, 2020, 13:18 IST