Advertisement

Jaipur Today: कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान के लिए बड़ी खबर के साथ पढ़ें, आज जयपुर में क्या खास?

Last Updated:

राजस्थान में कोरोना (Corona) से राहत भरी खबर है कि यहां अब तक कि कुल 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव (Positive Cases Of Coronavirus) मरीजों में से अब केवल 1 पॉजिटिव केस शेष है. हालांकि राजधानी जयपुर में सोमवार को कोरोना वायरस के खतरे और बचाव की एहतियात के चलते कोई बड़ा आयोजन और समारोह नहीं हो रहा है. यहां पढ़ें, राजधानी जयपुर में सोमवार को और क्या खास होने वाला है...

Corona वायरस पर राजस्थान के लिए बड़ी खबर के साथ पढ़ें,जयपुर में आज क्या खास?यहां पढ़ें, राजधानी जयपुर में सोमवार को और क्या खास होने वाला है.
जयपुर. राजस्थान में कोरोना (Corona) से राहत भरी खबर है कि यहां अब तक कि कुल 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव (Positive Cases Of Coronavirus) मरीजों में से अब केवल 1 पॉजिटिव केस शेष है. डॉक्टर्स को उम्मीद एक युवक भी जल्द ही कोरोना वायरस से मुक्त हो जाएगा. इसे लेकिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों को बधाई दी है. उधर, राजधानी जयपुर में सोमवार को कोरोना वायरस के खतरे और बचाव की एहतियात के चलते कोई बड़ा आयोजन और समारोह नहीं हो रहा है. हालांकि मध्यप्रदेश के बाद गुजरात के कांग्रेस विधायकों को राजधानी के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है. उधर, सोमवार को शीतलाष्टमी (sheetala ashtami 2020) के उपलक्ष्य में प्रदेश समेत राजधानी में भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु शीतला माता के दर्शन कर ठंडे पकवानों का भाेग लगा रहे हैं. यहां पढ़ें, राजधानी जयपुर में सोमवार को और क्या खास होने वाला है...

कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी: मध्यप्रदेश के बाद अब गुजरात के विधायकों का जयपुर में डेरा जमाया गया है. रविवार शाम कांग्रेस के अन्य विधायक पहुंचे. उन्हें  शिव विलास रिसोर्ट में ठहराया गया है.

शीलताष्टमी 2020: जयपुर के चाकसू कस्बे में स्थित शील की डूंगरी पर शीतला माता के धाम पर शीतला अष्टमी का लक्खी मेला आयोजित हो रहा है. वहीं जोधपुर में कागा की पहाड़ियों पर स्थित शीतला माता के मंदिर में मेला भरा है.



जेडीसीए चुनाव: जयपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकिर 41 आपत्तियों पर सुनवाई के बाद सोमवार को फाइनल वोटर लिस्ट लगेगी.

पीपीएल सेमीफाइनल: पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2020 के सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार से संस्कार एकेडमी पर खेले जाएंगे. पहला मुकाबला नेशनल मीडिया और प्रेस क्लब टाइगर से और दूसरा फर्स्ट इंडिया और दैनिक भास्कर की टीमों के बीच होगा.

जेईई-मेन अप्रैल 2020: 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक होने वाली जेईई मेन के लिए आवेदन में त्रुटि सुधार का आज अंतिम मौका है. 20 मार्च को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान में कोरोना महामारी घोषित, रेगुलेशन्स जारी,कलेक्टरों को मिले ये अधिकार

राजस्थान में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद करने की तैयारी!

homerajasthan
Corona वायरस पर राजस्थान के लिए बड़ी खबर के साथ पढ़ें,जयपुर में आज क्या खास?
और पढ़ें