होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान: फर्जी डिग्री बनाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

राजस्थान: फर्जी डिग्री बनाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री बनाने वाले मास्टरमाइंड के साथ उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री बनाने वाले मास्टरमाइंड के साथ उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur News: जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री बनाने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अब ...अधिक पढ़ें

विष्‍णु शर्मा

जयपुर. राजस्‍थान के चर्चित RPSC पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. काफी समय से फरार आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण का मास्टरमाइंड और 1 लाख रुपए के इनामी आरोपी भूपेंद्र सारण को जयपुर में करणी विहार थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा भूपेंद्र सारण से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक शातिर सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

करणी विहार थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के कब्जे से राजस्थान के अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित 50 से ज्यादा नामी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की 4000 से ज्यादा फर्जी डिग्रियां व फर्जी सत्यापन के लिए बना रखे विभिन्न संस्थानों के लेटरपैड मिले हैं. इसके अलावा डिग्री छापने के उपकरण व सील मोहर भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के चलते फर्जीवाड़े की दुनिया खड़ी करने वाला शातिर मास्टरमाइंड पकड़ा गया जिस पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था.

पिछले 15 साल से कर रहा यह काम
न्यूज 18 से खास बातचीत में डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि फर्जी डिग्री बनाकर बेचने वाले गैंग का सरगना अशोक विजय है. वह जयपुर में फर्जी डिग्री बनाकर बेचने का कारोबार पिछले 15 साल से कर रहा था. करीब डेढ़ दो साल पहले अशोक विजय की जान पहचान भूपेंद्र सारण से हुई थी. इसके बाद दोनों मिलकर कारोबार करने लगे. दोनों आरोपियों ने अपनी गैंग बनाकर इस फर्जीवाड़े को धड़ल्ले से चला रहे थे.

कागजों के सत्यापन का भी करते काम
डीसीपी वंदिता राणा के मुताबिक फर्जी डिग्री बनाने वाला मास्टरमाइंड अशोक विजय के साथ गैंग में शामिल आरोपी अजय सिंह व प्रमोद सिंह पिछले 4 साल से फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाकर छात्रों को बेचने का काम कर रहे हैं. अशोक विजय का सांगानेर में एक मैरिज गार्डन है. यहां वह फर्जी डिग्री बनाने का काम कर रहा था. छात्रों को नौकरी लगने पर उसका सत्यापन करवाने का काम भी करते थे.

Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें