होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान: आज से किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, महिलाओं का किराया लगेगा आधा, पढ़ें और क्या-क्या मिलेगा

राजस्थान: आज से किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, महिलाओं का किराया लगेगा आधा, पढ़ें और क्या-क्या मिलेगा

राजस्थान रोडवेज में आज से एक और फ्री केटेगरी को शामिल किया गया है.

राजस्थान रोडवेज में आज से एक और फ्री केटेगरी को शामिल किया गया है.

Happy April: अप्रेल का महीना राजस्थान के लिए राहत और खुशियों की सौगात लाया है. आज से राजस्थान में किसानों को दो हजार और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सीएम गहलोत की बजट घोषणाओं पर आज से शुरू हुआ अमल
किसानों के साथ ही आमजन को आज से मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली
आज से जयपुर से दिल्ली के लिए रोडवेज बस ने शुरू की स्लीपर बस सर्विस

जयपुर. अप्रेल का महीना राजस्थान के वाशिंदों के लिए खुशियों की सौगात (Happiness Gift) लाया गया है. 1 अप्रेल से राजस्थान में लोगों को काफी रियायतें (Concessions) मिलनी शुरू हो गई हैं. आज से मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना की शुरुआत हो रही है. इसके तहत किसानों को प्रतिमाह दो हजार यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. इससे प्रदेश के 80 फीसदी किसानों का बिजली का बिल शून्य होने का दावा किया जा रहा है. वहीं आम बिजली उपभोक्ताओं को भी आज से 100 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.

सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में इनकी घोषणा की थी. इससे अप्रेल माह के बिजली बिल में लोगों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. दावा किया जा रहा है कि इस योजना से प्रदेश के करीब 1 करोड़ 4 लाख आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. किसानों के साथ ही करीब 80 फीसदी आम बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो होने का दावा किया जा रहा है. राजस्थान में इससे पहले आम उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही थी.

कुष्ठ रोग निशक्तजन कर सकेंगे रोडवेज में फ्री यात्रा
वहीं आज से सीएम अशोक गहलोत की घोषणा के मुताबिक महिलाओं को रोडवेज में किराए में पचास फीसदी की छूट मिलनी शुरू हो जाएगा. आज से महिलाओं का राजस्थान रोडवेज में किराया आधा लगेगा. पहले महिलाओं को किराए में 30 फीसदी की छूट मिली हुई थी. सीएम गहलोत ने बजट भाषणा में इस छूट को बढ़ाकर पचास फीसदी कर दिया था. इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज में एक और फ्री केटेगरी को शामिल किया गया है. अब कुष्ठ रोग से निशक्त हुए दिव्यांग रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगे. कुष्ठ रोग निशक्तजनों को रोडवेज की सभी श्रेणियों में यह सुविधा मिलेगी.

जयपुर और दिल्ली के बीच शुरू हुई रोडवेज स्लीपर बस
इन दो बड़ी योजनाओं के अलावा आज से जयपुर और दिल्ली के बीच रोडवेज स्लीपर बस सेवा भी शुरू कर रही है. जयपुर से अभी तक निजी बस संचालक ही स्लिपर बसें संचालित करते थे. रोडवेज ने इस बस की शुरुआत 31 मार्च देर रात 12.30 बजे से कर दी है. इससे जयपुर-दिल्ली की कनेक्टिविटी और बेहतर हो गई है. इसके साथ ही आज से राजस्थान में चना और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी शुरू हो गई है. सहकारिता विभाग की ओर से 634 केंद्रों पर चना और सरसों की खरीदी शुरू की जा रही है. इसके लिए प्रदेशभर में 94000 से ज्यादा किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है.

(इनपुट- आसिफ खान एवं राकेश शर्मा)

Tags: Ashok Gehlot Government, Farmers, Jaipur news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें