हीरालाल सैन.
जयपुर. राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर (Rajasthan-Haryana border) के पास स्थित बावल थाना इलाके में मंगलवार को बड़ा अमंगल हो गया. यहां अपने परिजन के निधन के बाद उसकी अस्थियां गंगा में विसर्जित कर वापस लौट रहे राजस्थान के एक परिवार की क्रूजर गाड़ी की ट्रक से जबर्दस्त भिड़ंत (Fatal road accident) हो गई. हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये. हादसे का शिकार हुआ परिवार जयपुर जिले के सामोद का रहने वाला था. हादसे में क्रूजर गाड़ी कबाड़ में तब्दील हो गई. हरियाणा पुलिस ने शवों को बावल के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पीड़ित परिवार के परिजन हरियाणा रवाना हो गये हैं.
जानकारी के अनुसार हादसा राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के पास हरियाणा राज्य के बावल थाना इलाके में सुबह हुआ. यहां राजस्थान आ रही क्रूजर गाड़ी में जयपुर के सामोद के एक ही परिवार के 16 सदस्य सवार थे. इसी दौरान उनकी क्रूजर की अलवर के शाहजहांपुर कस्बे के नजदीक हरियाणा राज्य की सीमा में ओढ़ी के पास ट्रक से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.
हादसे की सूचना से हर कोई स्तब्ध रह गया
हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया. सूचना पर बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों तथा घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां 11 लोगों का इलाज चल रहा है. बाद में पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों को सूचित किया. इस पर मृतकों के परिजन बदहवास हो गये. बाद में वे तत्काल बावल के लिये रवाना हो गये. एक ही परिवार के पांच लोगों की एक साथ मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया.
मृतकों में ये पांच लोग हैं शामिल
हादसे का शिकार हुये लोग परिवार में बुजुर्ग महिला के हाल में हुये निधन के बाद उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने गये थे. वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. हादसे में मारे गये लोगों में मालूराम, मोहरी, सुगना देवी, महेंद्र और आशीष शामिल हैं. वहीं अंकित, मंजू, उर्मिला, मानस, दीक्षा, सुषमा, गीता, वीरेंद्र, कैलाश और संतोष सहित 11 लोग घायल हो गये. हादसे की सूचना के बाद ग्रामीणों को हताहत परिवार के परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big accident, Crime News, Jaipur news, Rajasthan news