केंद्रीय वित्त आयोग की एक टीम अगले महीने राजस्थान में चार दिन तक विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. पंद्रहवें केन्द्रीय वित्त आयोग की यह टीम 4 मार्च से 7 मार्च तक प्रदेश के दौरे पर रहेगी. टीम के इस दौरे के बाद आयोग अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगा, जिसके आधार पर 2020-2025 के लिए केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी निर्धारित की जाएगी. प्रदेश की तरह आयोग देश के अन्य सभी राज्यों में टीम भेज रहा है.
इस संबंध में गुरुवार को तैयारियों के संबंध में जयपुर स्थित शासन सचिवालय में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दौरे से संबंधित सभी तैयारियों की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वित्त आयोग का दल चार दिनों के दौरान उदयपुर, जयपुर तथा जोधपुर जिलों का दौरा करेगा. उन्होंने अधिकारियों को तीनों जिलों में दल के ठहरने तथा वाहन आदि से संबंधित तैयारियों के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा.
आर्य ने बताया कि दल में आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह के अतिरिक्त आयोग के सदस्य डॉ. अनुप सिंह, डॉ. अशोक लाहिरी और डॉ. रमेश चंद, ए.के. झा तथा आयोग के सचिव अरविन्द मेहता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह दल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों तथा राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगा. इसके अतिरिक्त शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उद्योग और वाणिज्य जगत के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 21, 2019, 20:44 IST