सरपंच नीरू यादव के साथ महिलाएं
रिपोर्ट – महेंद्र सैनी
जयपुर. वित्तीय समावेश की दिशा में कदम उठाते हुए, राजस्थान की लंबी अहीर गांव की सरपंच नीरू यादव के सहयोग से भारत सरकार द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित किया. लंबी अहीर, बुहाना तहसील की सरपंच नीरू यादव के सहयोग से आयोजित वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. इस जागरुकता अभियान का उद्देश्य गांव की महिलाओं में बचत की आदत को बढ़ाना है, ताकि उनकी बालिकाओं के भविष्य की शिक्षा के लिए यह बचत काम आ सके.
राजस्थान के लम्बी अहीर गांव की सरपंच नीरू यादव ने कहा कि गाँव की महिलाएं कृषि क्षेत्र में समान रूप से योगदान देती हैं और कृषि उपज बेचकर पैसे कमाने का प्रबंधन करती हैं. वे अपने परिवार में खेतों में काम करके और पशु प्रबंधन और दूध बेच कर आर्थिक योगदान भी देती है. कई महिलाएं आज भी सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजनाओं के साथ बचत, निवेश और वित्त प्रबंधन से अनजान हैं. मैं इन महिलाओं में अपनी बेटी की शिक्षा के लिए वित्तीय साक्षरता लाना चाहती हूं. लगभग सभी महिला प्रतिभागियों ने अपनी बालिकाओं की भविष्य की शिक्षा के लिए बचत और धन की इच्छा व्यक्त की.
नीरू यादव लंबी-अहीर गांव तहसील बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान की पहली महिला युवा सरपंच हैं. लंबी-अहीर गांव में यादवों की बहुसंख्यक बसावट है और यह गांव हरियाणा बोर्डर के करीब है. जिस दिन से उन्होंने अपने गांव में महिला हॉकी टीम बनाई, गांव वाले उन्हें हॉकी वाली सरपंच कहने लगे. उन्होंने अपना वेतन दान कर अपने गांव में युवा लड़कियों की एक हॉकी टीम बनाई. हॉकी खेलने के लिए खास खेल मैदान बनवाया, साथ ही, हॉकी किट, यूनिफार्म और एक हॉकी कोच की व्यवस्था भी की. इस महिला हॉकी टीम को विविध जिले और राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के प्रावधान कर लड़कियों को जीवन में उच्च लक्ष्य हांसिल करने की प्रेरणा देती है. महिला हॉकी खिलाड़ियों को सशक्त बनाकर, नीरू यादव ने, गांव की अन्य महिलाओं को भी सामाजिक कुरीतियों से परे निकलकर कुछ असाधारण करने की प्रेरणा दी है.
.
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम