जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर शनिवार को कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा का जखीरा पकड़ा है. एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री से फॉरेन करेंसी बरामद की है. यह यात्री जयपुर से स्पाइसजेट फ्लाइट नंबर एसजी 714 से दुबई जा रहा था. कस्टम अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट पर एक्स-रे मशीन में उसके चेक-इन बैगेज की जांच की गई. एक्स-रे मशीन में यात्री के लगेज बैग के अंदर कुछ वस्तुओं के चित्र सामने आए. कस्टम अधिकारियों ने यात्री केस्ट्रोरी बैग की गहन जांच की तो उसमें विदेशी मुद्रा निकली.
एक्स-रे के दौरान कस्टम अधिकारियों ने यात्री से संदिग्ध चित्रों के बारे में पूछताछ भी की, लेकिन आरोपी यात्री ने ऐसी किसी भी वस्तु को रखने या अपने साथ यात्रा पर ले जाने से साफ इनकार कर दिया. बैग को काटकर विदेशी मुद्रा को बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने इसके बारे में भी यात्री से पूछताछ की तो आरोपी कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका.
बैग में छिपाकर रखा था विदेशी मुद्रा
ट्रौली बैग को काटने पर उसके अंदर छुपाकर रखे गए 1,30,200 यूएई की दिरहम मुद्रा पाई गई. 1,30,200 यूएई की दिरहम मुद्रा की भारतीय मुद्रा में कीमत 25,58,430/रुपए के बराबर है. विदेशी मुद्रा को निकालने के लिए विभाग ने ट्रॉली बैग के फॉल्स बॉटम को काटकर विदेशी मुद्रा जब्त कर ली है. कस्टम अधिकारियों ने तस्करी की जा रही विदेशी मुद्रा को जब्त कर सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत फेमा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: झाड़-फूंक के बहाने ओझा ने किया 17 साल की लड़की से दुष्कर्म, गिरफ्तार
कस्टम अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा आरोपी यात्री के पास कैसे पहुंची. फोरेन एक्सचेंज मनी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कोई भी नागरिक बिना सरकार की इजाजत के निश्चित मात्रा से ज्यादा विदेशी मुद्रा नहीं रख सकता. कस्टम अधिकारी इतनी बड़ी विदेशी मुद्रा के मामले में गभीरता से जांच कर रहे हैं. कस्टम अधिकारियों का कहना है कि आरोपी फ्लाइट से दुबई जाने की फिराक में था. उन्हें पहले ही इन्फॉर्मेशन मिल गई थी कि ऐसा एक पैसेंजर जयपुर से दुबई जा रहा है, जिसके बाद विदेश मुद्रा है. जैसे ही युवक चैकिंग के लिए आया तो उसके बैग की स्कैनिंग के दौरान मुद्रा का पता चला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें