ने चुनाव में साथ देने वाले पार्षदों को विभिन्न समितियों का अध्यक्ष बनाकर उनका कर्ज उतार दिया है. महापौर लाटा ने अपनी नई टीम का ऐलान करने के बाद गुरुवार को सभी पदाधिकारियों को पदभार भी संभलवा दिया. लाटा ने निगम में
बनाकर कुर्सी के बदले कुर्सी का मास्टर स्ट्रोक खेला है. महापौर लाटा ने नई टीम में उपमहापौर सहित बीजेपी के कई पार्षदों टीम से बाहर रखा है. महापौर ने उन पार्षदों को ही प्रमुखता से समितियों का अध्यक्ष बनाया, जिन्होंने बगावत में उनका साथ दिया था. लाटा ने बीजेपी छोड़कर उनके साथ आने वाले और कांग्रेस तथा निर्दलीय खेमे के पार्षदों को अपनी टीम में जगह देकर नगर निगम के पुराने इतिहास को बदल दिया है.
निगम ने 22 समितियां बनाई गई हैं. इनके लिए 26 अध्यक्ष बनाए गए हैं. इनमें से 9 अध्यक्ष कांग्रेस से बनाए गए हैं. 11 अध्यक्ष बीजेपी से और 5 अध्यक्ष निर्दलीय पार्षदों में से बनाए गए हैं. एक स्वयं विष्णु लाटा हैं. इन समितियों में से सफाई और विद्युत समितियों के तीन-तीन अध्यक्ष बनाए गए हैं. इनके अध्यक्षों को 30-30 वार्ड आवंटित किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 07, 2019, 16:56 IST