पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा का समर्थन किया है.
जयपुर. राजस्थान में इन दिनों पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरे हुए है. पूरे मामले की सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 7 दिन से धरने पर बैठे हुए है. सांसद मीणा के धरने को एक ओर जहां बीजेपी के कई नेताओं सहित कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनका समर्थन किया. तो वही अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मीणा के धरने का समर्थन किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सांसद मीणा के धरने को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला बोला. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में युवा आक्रोश को कांग्रेस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील बताया.
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राजस्थान सरकार युवाओं के सपने कुचल रही है सरकार भूल रही है कि युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा. सरकार को यह भी याद रहे कि युवाओं को अपना हक़ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह भी कहा कि रीट, आरएएस और कांस्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पिछले छह दिन से धरने पर हैं, लेकिन आश्चर्य है कि राज्य की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की जरा भी परवाह नहीं, वह युवाओं के सपने कुचल रही है.
हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीना को दिया ऑफर, बोले- मैं तो तैयार हूं…
बीजेपी सहित कांग्रेस विधायक भी कर चुके धरने का समर्थन
गौरतलब है कि पिछले 7 दिन से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा प्रदेश में पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. आगरा रोड पर स्थित घाट की गुनी के पास चंद्र महल गार्डन के बाहर पिछले 6 दिन से लगातार चल रहा इस धरने में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता पहले से ही पहुंच चुके है, जिनमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा और राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर का नाम शामिल है. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक हरीश मीणा भी धरने में शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
IPL में कप्तानी के बॉस हैं धोनी, सर्वाधिक 210 मैचों में की है अगुवाई, टॉप 5 में रोहित और कोहली भी शामिल
IPL में झटकी हैट्रिक, कप्तान बना तो धोनी पर पड़ा भारी, सचिन तेंदुलकर से लेकर सहवाग तक के रिकॉर्ड तोड़ चुका
साउथ की 6 फिल्में, टॉलीवुड में की बंपर कमाई, बॉलीवुड में रीमेक बनी और स्टार्स को ले डूबीं मूवीज