जयपुर. भारतीय रेलवे ने पिंक सिंटी जयपुर को एक बड़ी सौगात दी है. देश का बहुचर्चित गांधी नगर रेलवे स्टेशन भी अब विश्व स्तरीय बनने जा रहा है. खास बात यह है कि ये देश का पहला रेलवे स्टेशन है जहां सभी रेलवे कर्मचारी महिला है. इस रेलवे स्टेशन को देश के दूसरे वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. यहां एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी. स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को भी बदलाव किया जाएगा. मालूम हो कि रेलवे ने राजस्थान के आठ स्टेशनों का पुनर्विकास करने का प्लान तैयार किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे ज़ोन और जयपुर रेलवे स्टेशन और जयपुर मंडल के तहत आने वाले गांधी नगर रेलवे स्टेशन के दिन अब फिरने वाले है. 180 करोड़ रुपये की लागत से इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने की तैयारी हो चुकी है. इस रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए वो तमाम आधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल किया जाएगा जो किसी भी विकसित देश के रेलवे स्टेशन पर मौजूद है.
जानें क्या होगी गांधी नगर रेलवे स्टेशन की ख़ासियत
गांधी नगर रेलवे स्टेशन जीरो एनर्जी पर काम करेगा
सोलर पैनल के सहारे ऊर्जा खर्च होगा
अवाश्यक उर्जा को सेव करेगा
एयरपोर्ट की तरह एयर कॉनकॉर्स लगाए जाएंगे
एक्ज़क्यूटिव वेटिंग रूम
खुदरा स्टालें
मॉड्यूलर शौचालय
गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर होगी बिजली की बचत
गांधी नगर रेलवे स्टेशन फिलहाल एक छोटा रेलवे स्टेशन है और यहां से गिनी चुनी रेलें गुज़रती हैं. जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई रेलें गांधी नगर होकर भी जाती है जहां यात्री आसानी से बैठ सकते हैं, लेकिन इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने के बाद जयपुर जंक्शन की चमक भी इसके आगे फीकी पड़ने वाली है. फिलहाल निर्माण कार्य अगले एक से दो महीनों में शुरू हो जाएंगे. यह देश का पहले ऐसा रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है जो डोमेस्टिक बिजली का इस्तेमाल पूरी तरह से सोलर पैनल के सहारे करेगा जिसे ज़ीरो एनर्जी नाम दिया गया है. इसमें स्टेशन को जितनी बिजली की ज़रूरत होगी वो उतनी ही इस्तेमाल करेगा उसके अलावा बिजली को सेव कर लेगा.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के 8 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, 2 के रीडेवलपमेंट का मॉडल तैयार, जानें सबकुछ
NWR के मुताबिक गांधी नगर रेलवे स्टेशन का काम 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. जैसी योजना बनाई गई है अगर काम भी उसी हिसाब से किया गया तो कोई दो राय नहीं कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश के आदुनिक रेलवे स्टेशन में से एक होगा. फिलहाल पूरा मामला कागज़ी है, इसलिए योजना का धरातल पर उतरने का इंतज़ार करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan news