प्रदेश की गहलोत सरकार में मंत्री बनाए जाने वाले सभी विधायक सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से
राजभवन पहुंचे. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एकजुटता का संदेश देने के लिए जिस तरह से सभी वरिष्ठ नेता सभा के लिए एक ही बस में सवार होकर पहुंचते थे, उसी तर्ज पर गहलोत का पूरा मंत्रिमंडल एक साथ राजभवन पहुंचा.
पीसीसी पहुंचे. वहां मंत्री बनने वाले सभी विधायकों का अभिनंदन किया गया. बाद में यहां से उन्हें तिलक लगाकर बस से राजभवन के लिए रवाना किया गया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में
है. मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में सीएम गहलोत सभी मंत्रियों से फीडबैक लेंगे.
वहीं राजभवन में शपथग्रहण की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. नए मंत्रियों के लिए गाड़ियां भी तैयार करवा ली गई हैं. निर्धारित समय पर राज्यपाल कल्याण सिंह सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण के मद्देनजर अतिथियों का राजभवन पहुंचना जारी है. आज 23 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 24, 2018, 11:01 IST