होम /न्यूज /राजस्थान /गहलोत सरकार ने पलटा राजे सरकार का एक और फैसला, घटाया लोकायुक्त का कार्यकाल

गहलोत सरकार ने पलटा राजे सरकार का एक और फैसला, घटाया लोकायुक्त का कार्यकाल

सीएम अशोक गहलोत। फाइल फोटो।

सीएम अशोक गहलोत। फाइल फोटो।

प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा पिछली सरकार के फैसलों को पलटने का सिलसिला जारी है. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की योजनाओं के न ...अधिक पढ़ें

    प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा पिछली सरकार के फैसलों को पलटने का सिलसिला जारी है. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की योजनाओं के नाम हटाने के बाद अब सरकार ने पिछली सरकार के एक और अहम फैसले को पलट दिया है. सरकार ने लोकायुक्त का कार्यकाल घटाकर वापस 5 साल का कर दिया है. बीजेपी सरकार ने लोकायुक्त के कार्यकाल को बढ़ाया था. गहलोत सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश की सियासत में आरोप प्रत्यारोप का दौर एक बार फिर तेज हो जाएगा.

    पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013: अभ्यर्थियों को सरकार ने दी राहत, नियुक्ति आदेश जारी

    अशोक गहलोत सरकार ने लोकायुक्त एसएस कोठारी के कार्यकाल को 8 साल से घटाकर वापस 5 साल का कर दिया है. सरकार लोकायुक्त के कार्यकाल को कम करने के लिए अध्यादेश लेकर आई थी, जिसे राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है. राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही अब लोकायुक्त का कार्यकाल 5 साल का हो गया है. इससे अब लोकायुक्त एसएस कोठारी कभी भी हटाए जा सकते हैं.

    लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने किया कमेटियों का गठन, पांडे बने कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन

    लोकायुक्त का कार्यकाल मार्च, 2021 तक का हो गया था
    लोकायुक्त एसएस कोठारी का कार्यकाल 25 मार्च, 2018 को ही पूरा हो गया था. लेकिन पिछली बीजेपी सरकार ने उनका कार्यकाल पूरा होने से 2 दिन पहले अध्यादेश के जरिए उसे 3 साल और बढ़ाकर उसे 8 साल कर दिया था. पिछली सरकार ने कार्यकाल बढ़ाने के लिए लोकायुक्त एक्ट की अनुसूची पांच में संशोधन किया था. इससे लोकायुक्त का कार्यकाल मार्च, 2021 तक का हो गया था. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से विरोध भी किया गया था. अब सरकार बदलते ही उसे घटाकर वापस 5 साल कर दिया गया है.

    गहलोत सरकार ने केंद्र में IAS अधिकारी भेजने से किया इनकार, CM ने लौटाई फाइल

    कोठारी ने 2013 को लोकायुक्त का चार्ज संभाला था
    उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त एक्ट में लोकायुक्त व उप लोकायुक्त का कार्यकाल 5 साल तक निर्धारित किया गया है. कोठारी ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में 25 मार्च, 2013 को लोकायुक्त का चार्ज संभाला था. तत्कालीन राज्यपाल मार्गेट अल्वा ने उन्हें शपथ दिलाई थी.

    मांउट आबू राजभवन में चोरी, राज्यपाल ने डीजीपी को कहा- पुलिस गंभीरता से करे कार्रवाई

    सीएम गहलोत ने शहीदों के लिए नीलाम किए अपने उपहार, 1.50 करोड़ रुपए जुटाए

    भारत-पाक युद्ध-1965 की अनसुनी दास्तां, 9 बार ब्लास्ट करके सेना ने ग्रामीणों को दिया ये तोहफा

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Amit shah, Ashok gehlot, BJP, Congress, Jaipur news, Pm narendra modi, Rahul gandhi, Rajasthan news, Sachin pilot, Vasundhara raje

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें