यह मशीन सुबह 9 बजे से रात में 8 बजे तक चालू रहेगी.
जयपुर. रेलवे ने मेडिकल जांचों (Medical examination) के लिए वसूली जाने वाली भारी भरकम राशि से मुक्ति दिलाते हुए जयपुर को अहम सौगात (Big gift) दी है. राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन (Jaipur Junction) पर हेल्थ चेकअप मशीन (Health checkup machine) लगा कर इसकी शुरुआत कर दी गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने पहली हेल्थ चेकअप मशीन शुक्रवार की देर रात को जयपुर जंक्शन पर लगा दी. इस मशीन से कुल 18 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी. इन जांचों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है और इनकी दरें बेहद कम रखी गई हैं.
प्रति यात्री 50, 80 और 100 रुपए शुल्क लिया जाएगा
इसके लिए प्रति यात्री 50, 80 और 100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा. यह मशीन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी. इस मशीन के जरिये यात्री अपनी बुनियादी मेडिकल जांच करवा सकता है. यात्रियों की सहायता के लिए मशीन पर एक टेक्निकल अटेंडेंट भी मौजूद रहेगा. रेलवे की ओर से अप्रैल की शुरुआत तक जयपुर के गांधीनगर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर भी एक-एक मशीनें लगाई जाएंगी. इस मशीन से शरीर के वजन से लेकर प्लेटलेट्स काउंट तक की जांच हो सकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health News, Indian railway, Jaipur news, Medical, Rajasthan news
बागेश्वर धाम में कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे धीरेंद्र शास्त्री, छतरपुर में होगा साधु-संतों का जुटान; बन चुके हैं 'ग्लोबल बाबा'
काम कर गया मारुति का ये जुगाड़, लॉन्च से पहले एसयूवी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, दाम भी कम
Photos: बॉलीवुड-सेना-खेल...उत्तराखंड की इन बेटियों ने हर क्षेत्र में लहराया परचम