शेखावाटी (Shekhawati) के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने आखिरकार रेल मार्ग (Railway track) के दरवाजे खोल दिए हैं. पिछले करीब दो-ढाई साल से शेखावाटी के सीकर-चूरू और झुंझूनूं (Sikar-Churu and Jhunjhunu) में ब्रॉडगेज लाइन (Broad gauge line) के निर्माण कार्य के चलते ये रेल मार्ग जयपुर (Jaipur) से कटा हुआ था. लेकिन अब सोमवार (Monday) से सीकर के लिए डेमू रेल (Daimu rail) की शुरूआत होने जा रही है.
जिले के रींगस से शाम 5.30 पर रवाना होकर रात 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. उसके बाद मंगलवार से जयपुर-रींगस-सीकर के लिए नियमित तौर पर संचालित होगी. राजधानी जयपुर से शेखावाटी जाने वाले यात्री ट्रेन के अभाव में पूरी तरह से
पर ही निर्भर थे, लेकिन अब उन्हें ट्रेन का भी विकल्प मिल जाएगा. रेल मार्ग शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
पहले दिन रेल संख्या 09652 रींगस से शुरू होकर वाया छोटा गुढ़ा, गोविंदगढ़ मलिकपुर, लोहरवाड़ा, चौमूं-सामोद, भट्टों की गली, नींदड़ बेनाड़ और ढेहर का बालाजी होते हुए जयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को सोमवार को रींगस से हरी झंडी दिखाई जाएगी. रविवार को इस डेमू रेल का ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा.
उल्लेखनीय है कि जयपुर से सटे हुए सीकर जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों से बड़ी संख्या में लोग जयपुर आवागमन करते हैं. इनमें नौकरीपेशा से लेकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग भी शामिल हैं. इन्हें प्रतिदिन सुबह रोजी रोटी के जयपुर आना होता है और शाम को वापस अपने घर जाना होता है.
वहीं जयपुर से भी बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग नियमित रूप से चौमूं, रींगस, पलसाना, रानोली, श्रीमाधोपुर और पलसाना जाते हैं. उनके लिए पहले ट्रेन ही सबसे बड़ा साधन थी, लेकिन ब्रॉडगेज के कार्य के कारण यह बंद हो गई थी. अब ट्रेन फिर से शुरू होने के कारण उन्हें काफी राहत मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 21, 2019, 16:39 IST