को नई सरकार बनने के साथ ही फिर से मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है. हाल ये है कि बीते 24 दिन में मनरेगा श्रमिकों की संख्या में
हो चुका है. दूसरी तरफ डिप्टी सीएम सचिन पायलट के निर्देश पर ग्रामीण विकास विभाग काम मांगने वाले श्रमिकों को फॉर्म 6 लेने के लिए भी जागरूक कर रहा है, ताकि 15 दिन में काम ना मिलने पर उन्हें भत्ता मिल सके.
आते ही ग्रामीण विकास विभाग के लिए मनरेगा योजना को लेकर प्राथमिकता बढ़ गई है. विभाग के मंत्री एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पिछले दिनों बैठक लेने के बाद विभाग की ओर से काम मांगो अभियान की शुरुआत की गई है. इसका असर यह हुआ कि सचिवालय में बैठे अधिकारियों से लेकर गांवों में बैठे कर्मचारियों तक ने मनरेगा को लेकर जागरुकता का काम शुरू कर दिया है. रोजगार चाहने वाले श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. इससे बीते करीब 24 दिन में ही मनरेगा श्रमिकों की संख्या में करीब 9 लाख का इजाफा हो गया है. इस सफलता को देखते हुए काम मांगो अभियान को फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
- पिछले वर्ष 24 जनवरी को श्रमिकों की संख्या 12,94,254 थी.
- 1 जनवरी 2019 को श्रमिकों की यह संख्या 15,22,252 थी.
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अब श्रमिकों जागरुक भी किया जा रहा है कि वे रोजगार के लिए जब फॉर्म भरे तो उसके बाद फॉर्म 6 भी ले, जिससे 15 दिन के भीतर यदि रोजगार ना मिले तो फिर 16 वें दिन से भत्ता मिल सके.
मनरेगा को लेकर सूबे की कांग्रेस सरकार की ये सक्रियता इसलिए भी हैं, क्योंकि केंद्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही इस योजना को लाया गया था. लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना को मजबूत करने के पीछे कांग्रेस की निगाह प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 26, 2019, 10:11 IST