Maharashtra: CM अशोक गहलोत ने की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के इस्तीफे की मांग
News18 Rajasthan Updated: November 23, 2019, 3:13 PM IST

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के इस्तीफे की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाई है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के इस्तीफे की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने उठाई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई सरकार का गठन और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद गहलोत ने यह मांग की है.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: November 23, 2019, 3:13 PM IST
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के इस्तीफे की मांग की है. लंबे से समय से चले आ रहे गतिरोध के बाद शनिवार सुबह महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई सरकार का गठन और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा कि, 'महाराष्ट्र में जो हुआ वह छिपकर करने की क्या आवश्यकता थी, इस प्रकार अचानक राष्ट्रपति शासन का हटना और इस प्रकार शपथ दिलाना कौनसी नैतिकता है? इस प्रतिक्रिया के करीब 5 घंटे बाद उन्होंने टि्वटर पर लिखा कि 'महाराष्ट्र के राज्यपाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है'.
'राज्यपाल ने भाजपा के साथ मिलीभगत से काम किया'
सीएम गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भाजपा के साथ मिलीभगत से काम किया है. राज्यपाल ने NCP विधायकों के हस्ताक्षर सत्यापित किए बिना देवेंद्र फड़नवीस को सीएम पद की शपथ दिलवा दी. उन्होंने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.
बता दें कि राज्यपाल ने फडणवीस को बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया था. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया है कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन हासिल है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि फडणवीस सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस मंत्री खाचरियावास की भड़ास,कहा-खतरे में लोकतंत्र
महिला सरपंच पर JCB से हमला, वारदात का VIDEO वायरल
फडणवीस के CM बनने पर गहलोत ने सुनाई खरी-खोटी तो इन नेताओं ने दी बधाई
'राज्यपाल ने भाजपा के साथ मिलीभगत से काम किया'
सीएम गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भाजपा के साथ मिलीभगत से काम किया है. राज्यपाल ने NCP विधायकों के हस्ताक्षर सत्यापित किए बिना देवेंद्र फड़नवीस को सीएम पद की शपथ दिलवा दी. उन्होंने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.
The details that are emerging from #Maharashtra are shocking n shows Governor acted in connivance with BJP n administered the oath of office to Devendra Fadnavis ji without verifying signatures of NCP MLAs. Governor must resign on moral ground. He has no right to remain in office
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 23, 2019
Loading...
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस मंत्री खाचरियावास की भड़ास,कहा-खतरे में लोकतंत्र
महिला सरपंच पर JCB से हमला, वारदात का VIDEO वायरल
फडणवीस के CM बनने पर गहलोत ने सुनाई खरी-खोटी तो इन नेताओं ने दी बधाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 23, 2019, 3:13 PM IST
Loading...