गुर्जर आरक्षण मामले में पुरानी भर्तियों में 4% आरक्षण देने में हो रही आनाकानी पर गुर्जर नेता
हैं. बैंसला गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव के साथ वार्ता करने के लिए आए थे, लेकिन
गुर्जर नेता बैंसला ने कहा कि सरकार समझौते का पालन नहीं कर रही है और 4% आरक्षण देने की बात से मुकर रही है. अब हम आगे की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा नर्सिंग भर्ती, अकाउंटेंट और सांख्यिकी की भर्ती में 4% आरक्षण देने पर सरकार के साथ समझौता हुआ था, लेकिन अब सरकार समझौते से मुकर रही है.
के बीच 16 बिंदुओं पर समझौता हुआ था. समझौते के अधिकांश बिंदुओं की सरकार ने पालना कर ली, लेकिन पुरानी भर्तियों में 4% आरक्षण देने की मांग पर अभी भी पेच फंसा हुआ है. सरकार का कहना है कि कानूनी राय लेकर ही पुरानी भर्तियों में 4% आरक्षण दिया जाएगा. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के जो दिशा-निर्देश है उनकी पालना की जाएगी. लेकिन गुर्जर नेताओं का कहना है कि सरकार पूरे मामले को कानूनी दांव पेच में फंसाना चाहती हैं और पुरानी भर्तियों में 4% आरक्षण देने में आनाकानी कर रही है.
इस मुद्दे पर बैंसला की सचिवालय में गुरुवार को मुख्य सचिव के साथ बैठक भी नहीं हो पाई. बैंसला आईएस निरंजन आर्य के चेंबर में करीब आधे घंटे तक बैठे रहे, लेकिन मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से उनके पास कोई संदेश नहीं आया. इससे पहले मुख्य सचिव ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को बुधवार को वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन उस दिन भी दोनों के बीच बैठक नहीं हो पाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 27, 2018, 18:21 IST