राजस्थान की राजधानी जयपुर के नारायणा अस्पताल में एक मरीज की ब्रेन सर्जरी की गई. इस दौरान मरीज पूरे होश में था और
का पाठ कर रहा था. सर्जरी तकरीबन 3 घंटे तक चली. मरीज का नाम हुलास मल जांगीर है. डॉक्टर्स ने बताया कि ब्रेन सर्जरी बहुत ही संवेदनशील होती है.
इस दौरान मरीज को कुछ गाने-गुनगुनाने के लिए कहा जाता है क्योंकि इस दौरान बोलने की क्षमता जाने की संभावना रहती है. सर्जरी को अंजाम देने वाले डॉ. बंसल ने बताया कि हुलास को ग्रेड-2 का ट्यूमर था.
यह ट्यूमर मरीज के उस हिस्से में था जिसकी मदद से इंसान बोलने में सक्षम हो पाता है. सर्जरी के दौरान मरीज के बोलने की क्षमता जाने और
ऐसे ऑपरेशन के दौरान मरीज के उसी हिस्से को सुन्न किया जाता है जिसका ऑपरेशन होना होता है. इससे ना केवल मरीज की स्पीच जाने का खतरा रहता है बल्कि वह स्वस्थ भी जल्दी हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 28, 2018, 16:42 IST