होम /न्यूज /राजस्थान /Happy New Year Celebration: जयपुर हुआ गुलजार, पर्यटन बूम पर, 500 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

Happy New Year Celebration: जयपुर हुआ गुलजार, पर्यटन बूम पर, 500 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

पिंकसिटी जयपुर में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम.

पिंकसिटी जयपुर में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम.

Happy New Year Celebration in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर न्यू ईयर के जश्न में डूबने के लिए पूरी तरह से तैयार हो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जयपुर में लगा हजारों देसी विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा
जयपुर के सभी होटल्स और रिसॉर्टस पर्यटकों से फुल हुए
जयपुर में क्रिसमिस से ही पर्यटकों की आवक तेज हो गई थी

जयपुर. दुनियाभर में पिंकसिटी के नाम से मशहूर जयपुर (Jaipur) आज पूरी से तरह से न्यू ईयर के जश्न (New Year Celebration) में डूबने के लिए तैयार है. न्यू ईयर को स्पेशल ढंग से सेलिब्रेट करने के लिए देश-विदेश के हजारों टयूरिस्टों ने गुलाबीनगरी में डेरा डाल दिया है. क्रिसमस की छुट्टियों के साथ ही जयपुर में देश-विदेश के सैलानियों की आवक लगाातर बढ़ी हुई है. क्रिसमिस के धमाकेदार सेलिब्रेशन के बाद अब न्यू ईयर के जश्न की तैयारियों ने यहां के पर्यटन को पंख लगा दिए हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि क्रिसमिस से न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक जयपुर में 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होगा.

जयपुर होटल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह लूनियावाल का कहना है कि पिछले दो साल लगातार कोरोना संक्रमण के दौर से गुजरने के बार इस बार पर्यटकों की आवक में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिंकसिटी में पावणों का आगमन गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी आने से शुरू हुआ था. यह नए साल के आगमत तक जारी है. देश विदेश के पर्यटकों के नए साल के स्‍वागत के लिए जयपुर पहुंचने पर व्‍यापार में जोरदार उछाल नजर आ रहा है. क्रिसमस से नए साल के पहले हफ्ते तक जयपुर में 500 करोड़ के कारोबार की उम्‍मीद है. इनमें होटल व्यवसाय का करीब 200 करोड़, टूर- ट्रेवल्स- टैक्सी 100 करोड़, शॉपिंग 100 करोड़, रेस्टोरेंट एंड फूड 50 करोड़ और ईवेंट, कलाकार, शो तथा म्यूजिक का 50 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.

होटल और रिसॉर्ट्स के सभी कमरें बुक हो चुके हैं
जयपुर में नए साल के जश्न के लिए होटल और रिसॉर्ट्स के सभी कमरें बुक हो चुके हैं. जयपुर में 12 सौ होटल और रिसॉर्ट्स में करीब 50 हजार कमरे हैं. न्‍यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के लिए सभी होटल और रिसॉर्ट्स ने कमरों का किराया 25 से 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. दो हफ्ते पहले जो होटल रूम 3 हजार रुपये का मिल रहा था वो अब 4 से 5 हजार रुपये में बुक हो रहा है. अधिकांश होटलों में नए साल के जश्न के लिए सभी कमरे एडवांस में बुक हो चुके हैं. इसके साथ टूर- ट्रेवल्स, टैक्सी, गाइड, रेस्‍टोरेंट और शॉपिंग से हफ्तेभर में 5 सौ करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार होने वाला है.

जयपुर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है
फोर्टी के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली, आगरा और जयपुर के टूरिस्ट ट्राएंगल में जयपुर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस बार सैलानियों की आवक ज्‍यादा होने से पर्यटन आधारित व्‍यापार में तेजी आ रही है. कोरोना की आहट का भी पर्यटन व्यवसाय पर थोड़ा असर है. लोगों को लगता है कि कोरोना के मामले बढ़ने पर फिर से पाबंदियां लग सकती हैं. इससे पहले देश विदेश के लोग परिवार के साथ पिंकसिटी की गुलाबी सर्दी में पर्यटन का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. नए साल का लिए जश्न मनाने आ रहे पर्यटकों से होटल कारोबार, टूर एंड ट्रेवल्स, शॉपिंग, रेस्टोरेंट एंड फूड इंडस्ट्रीज के साथ साथ ईवेंट, कलाकार, शो, और म्यूजिक इंडस्ट्रीज को भी जबरदस्त प्रोत्साहन मिल रहा है.

Tags: Happy new year, Jaipur news, New Year Celebration, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें