राजधानी जयुपर (Jaipur) से शनिवार को प्रकाशित विभिन्न समाचार-पत्रों (Newspapers) ने नीट काउंसलिंग-2019 (NEET Counseling-2019), राजसमंद में सड़क हादसा (Painful Accident) और गत छह माह से एसीबी (ACB) से बचते फिर रहे एसीपी आस मोहम्मद द्वारा सिरेंडर किए जाने की खबरों को खास तवज्जो दी है. दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और टाइम्स ऑफ इंडिया समेत अन्य समाचार-पत्रों ने सीए इंटरमीडिएट में जयपुर के अक्षत के ऑल इंडिया टॉप करने और सचिवालय के एक अधिकारी द्वारा ट्रांसफर के नाम पर अस्मत मांगने जैसी दूसरी खबरों पर भी फोकस किया है.
की खबर में बताया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोजित किए जाने वाले मॉपअप राउंड में अब 8092 की जगह
शामिल होंगे. मॉपअप राउंड में स्टूडेंट्स की सख्या करीब 60 फीसदी बढ़ गई है. कांउसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू होगी.
दैनिक भास्कर ने राजसमंद में हुए हादसे की खबर में बताया है कि भीलवाड़ा के शाहपुरा का परिवार अपने बच्चे का बर्थ-डे पर चारभुजा दर्शन करने के बाद घूमने निकला था. इसी दौरान देसूरी की नाल में कार में जा रहे इस परिवार पर एसिड से भरा टैंकर पलट गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई.
दैनिक भास्कर ने राजस्थान पुलिस के अधिकारी के एसीपी आस मोहम्मद द्वारा एसीबी के सामने सरेंडर करने की खबर को भी प्रमुखता से प्रकाशित कर बताया है कि यह अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में गत 6 माह से फरार था. एसीबी ने आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
राजस्थान पत्रिका ने सचिवालय के एक अधिकारी राकेश कुमार मीणा द्वारा ट्रांसफर की एवज में महिला अधिकारी से अस्मत मांगने के समाचार में बताया है कि एसीबी ने उसे हिरासत में ले लिया है. एसीबी ने उसके घर पर सर्च अभियान भी चलाया. उसमें उसके घर से लाखों रुपयों के ब्लैंक चेक मिले हैं.
राजस्थान पत्रिका ने सीए इंटरमीडिएट के परिणाम से जुड़ी खबर में बताया है कि इसमें जयपुर के अक्षत गोयल ने ऑल इंडिया में टॉप किया है. गोयल ने सीए के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त करने का रिकॉर्ड भी बनाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 24, 2019, 08:05 IST