अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की
पर मंगलवार को जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने आसाराम की
कर लिया है. कोर्ट ने इस मामले में सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
अपील स्वीकार करने के बाद सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस मामले में रिकॉर्ड तलब किया. आसाराम के अधिवक्ता महेश बोड़ा ने दलील दी कि रिकॉर्ड पहले से ही शरतचंद्र की याचिका के लिए हाईकोर्ट की एकल पीठ में है. इस पर कोर्ट ने
आसाराम को एससी-एसटी कोर्ट के तत्कालीन पीठासीन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने गत 25 अप्रैल 2018 को यौन उत्पीड़न के आरोप में दोषी मानते हुए जीवन की आखिरी सांस तक जेल में रखने की सजा सुनाई थी. तब से आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 130 के रूप में सजा काट रहा है. आसाराम लगभग पांच साल एक माह से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. जेल में छटपटा रहे आसाराम के लिए उसके भांजे ने भी हाल में उसके पैरोल के लिए भी आवेदन किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 30, 2018, 13:15 IST