राजधानी जयपुर (Jaipur) में आमजन के लिए अपने घर के सपने (Home dream) को साकार करना अब और ज्यादा महंगा (expensive) हो गया है. जयपुर में जिला स्तरीय कमेटी (District Level Committee) ने जमीन की डीएलसी (DLC) की दरों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा (announcement) कर दी है. निकाय चुनावों से पहले डीएलसी दरों में वृद्धि पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं ने असंतुष्टि जताई है. दूसरी तरफ राजस्थान आवासन मंडल अपने मकानों की दर कम करने जा रहा है.
डीएलसी दरों के निर्धारण को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव, विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा और फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत सहित सभी पार्षद तथा जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में दो साल बाद जयपुर की 500 कॉलोनियों की नई श्रेणियां बनाकर नई डीएलसी दरें निर्धारित की गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस विधायकों ने कहा कि मंदी के दौर में पहले ही रजिस्ट्रियां कम हो रही हैं. इसके बावजूद डीएलसी दरों में वृद्धि में निर्णय समझ से परे हैं.
दूसरी तरफ राजस्थान आवासन मंडल जल्द ही आमजन को खुशियों की सौगात देने जा रहा है. शुक्रवार को ही राजधानी जयपुर में आवासन मंडल के चेयरमैन भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में मकानों को सस्ता करने का निर्णय लिया गया है. इन निर्णयों के तहत आवासन मंडल आने वाले नवरात्र स्थापना के अवसर पर पहली बार करीब 10 हजार मकान सस्ते दामों पर ई-ऑक्शन से बेचेगा. आवासन मंडल का पूर्व पंजीकृत ग्राहक अब मकान लेने के लिए अपना आय वर्ग बदल सकेंगे. अब आवासन मंडल से एक ही परिवार के सभी सदस्य या कोई भी ग्राहक एक से अधिक मकान खरीद सकेगा. मकानों की लागत पर लगने वाला ब्याज कम किया जाएगा. यह अब 12.5% के बजाय 8.5% होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2019, 18:51 IST