होम /न्यूज /राजस्थान /Hrithik Boxer on Remand: पुलिस उगलवाएगी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के राज, 5 और गुर्गें दबोचे

Hrithik Boxer on Remand: पुलिस उगलवाएगी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के राज, 5 और गुर्गें दबोचे

जयपुर पुलिस ने कोर्ट से ऋतिक बॉक्सर के लिए दस दिन के रिमांड की डिमांड की थी.

जयपुर पुलिस ने कोर्ट से ऋतिक बॉक्सर के लिए दस दिन के रिमांड की डिमांड की थी.

Hrithik Boxer on Police Remand: जयपुर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गें ऋतिक बॉक्सर को आठ दिन की रिमांड प ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पुलिस ने ऋतिक बॉक्सर को 8 दिन की रिमांड पर लिया है
ऋतिक को जयपुर पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था
पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच और शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है

विष्णु शर्मा.

जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सबसे खास गुर्गे ऋतिक बॉक्सर (Hrithik Boxer) को कोर्ट ने 29 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जयपुर में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने रितिक बॉक्सर को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 10 दिन का रिमांड मांगा था. इस पर कोर्ट ने रितिक को 8 दिन के लिए रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया. रिमांड अवधि में पुलिस ऋतिक बॉक्सर से उसके अपराध सिंडिकेट के अलावा जयपुर में कारोबारियों को रंगदारी के लिए दी गई धमकियों के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी.

इस बीच पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े 5 और बदमाशों पर शिकंजा कसते हुए उनको गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कालवाड़ थानाप्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की है. गिरफ्तार आरोपियों में लॉरेंस गैंग से जुड़े कपिल पंडित, रॉकी बागड़ा, शिव सिंह भूलेरी, योगेश और संदीप स्वामी शामिल है. ये पांचों आरोपी भी पुलिस रिमांड पर हैं.

Hrithik Boxer: फरारी के दौरान गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के संपर्क में था, यूं हुई लॉरेंस बिश्नोई से पहचान 

बदमाशों ने बीकानेर के कारोबारी से वसूले थे 20 लाख रुपये
जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद्र बिश्नोई ने बताया कि पिछले साल कालवाड़ इलाके में बीकानेर के एक कारोबारी को धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी वसूली गई थी. पिछले साल यह साजिश लॉरेंस के करीबी बदमाश रोहित गोदारा और राजू सिंह ने मिलकर रची थी. इन बदमाशों ने कारोबारी का अपहरण कर 20 लाख रुपये वसूले थे. पुलिस के मुताबिक डर की वजह से कारोबारी पुलिस तक नहीं पहुंचा. घटना का पता चलने पर कालवाड़ पुलिस ने कारोबारी को विश्वास में लेकर हिम्मत दिलाई. तब केस दर्ज कर आरोपियों को नामजद कर धरदबोचा गया है.

ऋतिक बॉक्सर गिरफ्तार: लॉरेंस बिश्नोई का है खास गुर्गा, 1 लाख रुपये का था इनाम घोषित, नेपाल बॉर्डर से पकड़ा 

5 करोड़ की रंगदारी के लिए जी क्लब पर फायरिंग करवाई थी
उल्लेखनीय है कि एक लाख रुपये के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने 18 मार्च को नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा था. उसे पुलिस टीम सोमवार को जयपुर लेकर पहुंची थी. उसके बाद जयपुर पुलिस ने उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. जयपुर में बीते 28 जनवरी को 5 करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए जी क्लब पर फायरिंग की गई थी. इस संबंध में जवाहर सर्किल पुलिस ने रितिक बॉक्सर के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Tags: Crime News, Gangster Lawrence Vishnoi, Jaipur news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें