राजस्थान के जयपुर में एक शख्स ने बीमा का क्लेम पाने के लिये पत्नी-साले की हत्या करवा दी
रिपोर्ट- विष्णु शर्मा
जयपुर. 2 करोड़ का बीमा क्लेम पाने के लिए पति ने अपनी पत्नी और साले की हत्या करवा दी. इस काम के लिये उसने हिस्ट्रीशीटर को 10 लाख रुपये की सुपारी दी. डबल मर्डर की ये सनसनीखेज घटना राजस्थान की है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में सनसनीखेज ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा हुआ है. इसमें हरमाड़ा थाना पुलिस ने मृतक महिला शालू के पति महेशचंद धोबी और मालवीय नगर के हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह राठौड़ सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बाकी दो आरोपियों ने वारदात करने में अपनी दो गाड़ियां उपलब्ध करवाई थीं. पुलिस के मुताबिक पत्नी से छुटकारा पाने और दो करोड़ का दुर्घटना बीमा का क्लेम पाने के लिए आरोपी पति महेशचंद ने इस हत्याकांड के लिए एक हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह राठौड़ को 10 लाख रूपये की सुपारी दी थी, इसमें 5 लाख रुपये एडवांस दे दिए.
क्या है दोहरे हत्याकांड से जुड़ा पूरा मामला
DCP वेस्ट वन्दिता राणा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की यह वारदात हरमाडा इलाके में 5 अक्टूबर को रोड एक्सीडेंट की साजिश करते हुए अंजाम दी गई थी. इस वारदात में तेज रफ्तार SUV की टक्कर से बाइक सवार शालू नाम की महिला और उसके ममेरे भाई राजू की दर्दनाक मौत हो गई थी. हत्या के वक़्त वो दोनों बाइक से सामोद हनुमान मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे.
2015 में हुई थी शादी, 2019 में दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का केस
डीसीपी वेस्ट वन्दिता राणा ने बताया कि सड़क हादसे में दोनों भाई बहनों की मौत का दुर्घटना थाना पुलिस अनुसंधान कर रही थी, तभी हरमाड़ा थाने के कांस्टेबल दयाराम को यह जानकारी मिली कि मृतका शालू के पति महेश चंद ने मई 2022 में 1 करोड़ 90 लाख रुपए का बीमा करवाया था, जिसकी एक किश्त अदा की थी. शालू की महेशचंद से जयपुर में ही वर्ष 2015 में शादी हुई थी. शादी के बाद अनबन होने पर वर्ष 2017 में दोनों अलग रहने लगे. तब 2019 में चालू ने पति महेश चंद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का भी मुकदमा दर्ज करवाया था, जिससे पति पत्नी के बीच अनबन और बढ़ गई थी.
साजिश के अनुसार मई महीने में करवाया था पत्नी का दो करोड़ का बीमा
पति पत्नी में अनबन होने पर महेश चंद ने एक साजिश रची जिसके तहत वो अपनी पत्नी शालू को मनाकर अपने घर ले आया. इसके बाद महेश चंद ने अपनी पत्नी शालू का इस साल मई महीने में करीब 2 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा करवाया. महेशचंद ने मालवीय नगर में हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह के साथ मिलकर पत्नी शालू की हत्या की साजिश रची, साथ ही इस हत्या को सड़क हादसे का रूप देने का प्लान भी बनाया.
मन्नत के बहाने हनुमान मंदिर में दर्शन करने बाइक से जाने को कहा
एसीपी राजेंद्र निर्वाण के मुताबिक पति महेश चंद ने अपनी पत्नी शालू से कहा कि उसने अच्छे संबंधों के लिये एक मन्नत मांगी है, जिसमें पत्नी से कहा कि वह 11 मंगलवार को सामोद में वीर हनुमान जी के दर्शन करके आए लेकिन वह सिर्फ मोटरसाइकिल पर ही मंदिर जाये. शालू अपने पति की बात मानकर अपने भाई राजू के साथ 5 अक्टूबर को हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करने बाइक से रवाना हुई थी तभी महेशचंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरमाड़ा घाटी में SUV गाड़ी से पत्नी की बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे शालू और उसके भाई राजू की मौत हो गई. इस मौत को शालू के परिजनों ने भी सड़क हादसा ही माना. लेकिन अनुसंधान में मौजूद कॉन्स्टेबल दयाराम को पता चला कि मौत से पहले ही शालू का बीमा करवाया गया है. तब शक गहरा होने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की और आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी, जिसमें इस सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा हुआ.
.
Tags: Crime News, Double Murder, Jaipur news, Rajasthan news
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष