जयपुर. कोरोना के लगातार कम होते असर के बाद अब रेलवे यात्रियों (Railway Passengers) के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने 13 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट (Without Reservation) की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. इनमें लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं. कोरोना काल में सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन के जरिये ही यात्रा संभव थी. इससे सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर तबके को हो रही थी. क्योंकि वो अक्सर जनरल बोगी में सफर करते हैं. मजदूर तबका रिजर्वेशन का खर्चा नहीं उठा पाते थे. अब एक बार फिर से रेलवे सभी ट्रेनों में धीरे धीरे जनरल बोगी की शुरूआत कर रहा है. इसी कड़ी में 13 और ट्रेनों में फिर से अनारक्षित टिकट पर यात्रा की जा सकेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार इन 13 ट्रेनों को मिलाकर अब तक कुल 164 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. अब लंबी दूरी की ट्रेनों में भी अनारक्षित यात्रा करना पहले की तरह मुमकिन हो पाएगा. शशि किरण ने बताया कि जिन नई ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यात्रा करने की शुरुआत की गई है उसका लाभ 21 दिसंबर से मिलना शुरू हो जायेगा.
इन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा
01. गाड़ी संख्या 12548 बीकानेर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.
02. गाड़ी संख्या 12464 जोधपुर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डी-3 व डी-4.
03. गाड़ी संख्या 14811 सीकर-दिल्ली. कोच संख्या डी-3 व डी-4.
04. गाड़ी संख्या 14819 भगत की कोठी-साबरमती. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
05. गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर सिटी-दिल्ली. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4.
06. गाड़ी संख्या 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डी-3 व डी-4.
07. गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
08. गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
09. गाड़ी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
10. गाड़ी संख्या 14803 भगत की कोठी-साबरमती. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
11. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगराफोर्ट. कोच संख्या डी-1, डी-10 व डीएल-1.
12. गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगराफोर्ट. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-13 व डी-14.
13. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल. कोच संख्या डी-1, डी-2, डी-3 और डी-6 अनारक्षित रहेंगे.
164 रेलों में ये सुविधा शुरू हो चुकी है
NWR के चारों मंडलों से इस सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है. देशभर के 16 रेलवे जोन में इस सुविधा को धीरे धीरे अलग अलग ट्रेनों में शुरू किया जा रहा है. फिलहाल 164 रेलों में ये सुविधा शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में पहले की तरह सभी ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की जा सकेगी. लेकिन इस यात्रा में कोविड नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Rajasthan latest news