जयपुर. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को लॉरेंस गैंग ने मूसावाला जैसा हश्र करने की धमकी दी है. धमकी भरे पत्र में लिखा कि सलमान खान का दुश्मन उनका दुश्मन. इतना ही नहीं धमकी के पत्र में ठीक उसी तरह जीबी और एलबी लिखा है जैसा सलीम खान को मिले धमकी वाले लेटर में था. जीबी का मतलब गोल्डी बरार और एलबी का मतलब लॉरेंस विश्नोई. अब धमकी भरा पत्र के बाद पुलिस ने वकील सारस्वत की सुरक्षा बढ़ा दी है. सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को जोधपुर में ओल्ड कोर्ट कैंपस स्थित दफ्तर से धमकी का एक पत्र मिला. यह पत्र एक जुलाई को दफ्तर के दरवाजे में रखा मिला था.
सारस्वत की बेटी ने इसकी जानकारी पिता को दी थी. सारस्वत ने न्यूज18 इंडिया से कहा कि यह पत्र ठीक वैसा ही है जैसा सलीम खान को दी गई थी. पत्र में लिखा है कि सलमान का दोस्त उनका दुश्मन. तुम्हारा हश्र भी मूसावाला जैसा करेंगे. पत्र के एक कौने में जीबी और एलबी लिखा है. सारस्वत का कहना है कि जीबी का मतलब गोल्डी बरार और एलबी का मतलब लरेंस विश्नोई है.
वकील हस्तीमल सारस्वत की बढ़ाई गई सुरक्षा
बुधवार को धमकी भरे पत्र का खुलासा हुआ तो पुलिस ने वकील हस्तीमल के दफ्तर और घर पर सुरक्षा दी. एडिशनल डीसीपी जोधपुर वेस्ट नाजिम अली का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अब सवाल यह है कि सलमान के वकील को धमकी क्यों मिली? दरअसल जोधपुर में 1998 में फिल्म हम साथ साथ है की शूटिग के दौरान हिरण शिकार से जुड़े तीन केस सलमान के खिलाफ दर्ज हुए थे. एक आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज किया गया था. इन सभी केस की पैरवी तब से हस्तीमल सारस्वत सलमान खान की ओर से कर रहे हैं. सलमान खान की दो केस में सजा पर रोक लगाई गई है.
विश्नोेई समुदाय भी इस केस को सरकार के अलावा अपनी ओर से सलमान के खिलाफ लड़ रहा है. शिकार की वजह से विश्नोई समुदाय खफा है. विश्नोई हिरण शिकार के खिलाफ है. वे हिरणों को पालते हैं. माना जा रहा है कि विश्नोई समुदाय में छवि चमकाने के लिए लॉरेंस गैंग ने वकील को यह धमकी दी होगी. इससे पहले भी 2018 में लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर की कोर्ट में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.
अब सवाल यह है कि गोल्डी और लॉरेंस जब मूसावाला केस में फंसे है, फिर भी क्या इन दोनों ने धमकी दी या इन दोनों के नाम से इस बार धमकी किसी और न दी, पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है. लेकिन लॉरेंस गैंग जोधपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में सक्रिय है, इसलिए धमकी को पुलिस हल्के में नहीं ले रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Lawrence Bishnoi, Rajasthan news, Salman khan, Sidhu Moose Wala