जयपुर एयरपोर्ट से फिलहाल रोजाना औसतन 61 फ्लाइट्स उड़ान भर रही है.
जयपुर. राजस्थान के लिए हवाई सेवा (Flights) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर अब हवाई सेवा से देश के दो और बड़े शहरों से बरेली और पंतनगर (Bareilly and Pantnagar) से भी सीधे कनेक्ट होने जा रही है. इसके साथ ही 26 मार्च से जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का शेड्यूल भी बदलने जा रहा है. 26 मार्च से समर शेड्यूल लागू हो जाएगा. इसके तहत नियमित उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के समय में मामूली बदलाव के साथ ही कुछ नई फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ेंगी और पहले से उड़ान भर रही कुछ फ्लाइट्स शेड्यूल से बाहर होगी. अगर आप भी जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है.
एयरपोर्ट्स पर अब विंटर शेड्यूल खत्म हो गया है. 26 मार्च से देशभर के सभी एयरपोर्ट पर नया फ्लाइट शेड्यूल लागू होगा. सर्दियों में पर्यटन सीजन होने के कारण विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या अधिक होती है. फिलहाल जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 61 फ्लाइट्स उड़ान भर रही है. नए समर शेड्यूल में ये घटकर अब 60 रह जाएंगी. इनमें 54 घरेलू फ्लाइट और 6 इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल हैं.
Vande Bharat: राजस्थान पहुंची सपनों की ट्रेन, अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी, जानें शेड्यूल और किराया
समर शेड्यूल शुरू होने के बाद 22 शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध होंगी
इसके अलावा 26 मार्च से जयपुर एयरपोर्ट से आधा दर्जन फ्लाइट बंद होने जा रही है. वहीं 5 नई फ्लाइट्स शुरू भी होंगी. अभी जयपुर एयरपोर्ट से देश के 20 बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स उड़ान भर रही है. लेकिन समर शेड्यूल शुरू होने के बाद 22 शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध होंगी. जयपुर की जैसलमेर से सीधी एयर कनेक्टिविटी बंद हो चुकी है. नए शेड्यूल में भोपाल, बरेली और पंतनगर के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी.
रेलवे की यह योजना आपको दिला सकती है रोजगार, बेरोजगार कमा सकते हैं हजारों रुपये, पढ़ें पूरी स्कीम
समर शेड्यूल में ये फ्लाइट्स बंद हो जाएंगी
इंडिगो की सुबह 8:30 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-6221 होगी बंद.
इंडिगो की शाम 7:10 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-7404 होगी बंद.
स्पाइसजेट की सुबह 8:35 बजे मुंबई की फ्लाइट SG-279 भी बंद होगी.
गो फर्स्ट की सुबह 8:15 बजे मुंबई की फ्लाइट G8-389 बंद होगी.
इंडिगो की रात 9 बजे मुंबई की फ्लाइट 6E-5226 बंद होगी.
स्पाइसजेटकी सुबह 11:35 बजे जैसलमेर की फ्लाइट SG-4018 फरवरी में बंद हो चुकी है.
स्पाइसजेट की सुबह 7:25 बजे उदयपुर की फ्लाइट SG-2973 भी फरवरी में बंद हो चुकी है.
Railway: जयपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, खातीपुरा आधुनिक रेलवे स्टेशन हुआ तैयार, अप्रेल में होगा शुरू
समर शेड्यूल में ये पांच नई फ्लाइट शुरू होगी
पंतनगर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7482 दोपहर 1:25 बजे जाएगी.
बरेली के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7478 सुबह 9:50 बजे जाएगी.
पुणे के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-2964 सुबह 5:25 बजे जाएगी.
चंडीगढ़ के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7404 दोपहर 1:30 बजे जाएगी.
भोपाल के लिए 13 अप्रेल से फ्लाइट 6E-7468 शाम 5:10 बजे जाएगी.
Digital India: राजस्थान रोडवेज हुई डिजिटल, अब बस में भी कीजिए ऑनलाइन पेमेंट, मिली बड़ी सुविधा
करीब एक दर्जन फ्लाइट का शेड्यूल बदलेगा
इसके अलावा करीब एक दर्जन फ्लाइट ऐसी भी हैं जिनके या तो नंबर में बदलाव होगा या फिर उनके शेड्यूल में आंशिक रूप से बदलाव लागू होगा. समर शेड्यूल में भी इंडिगो एयरलाइन की ही फ्लाइट सबसे ज्यादा चलेंगी. समर शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइन करीब 33 फ्लाइट्स उड़ान भरेगी. फिलहाल जयपुरवासियों के लिए जयपुर एयरपोर्ट से दो नए शहरों में इजाफा हुआ है. अब अगर किसी को जयपुर से पंतनगर या बरेली जाना है तो वो सीधी फ्लाइट् पकड़ सकता है.
.
Tags: Domestic Flights, Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!