राजस्थान: पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनावों की घोषणा, 25 नवंबर को होगा मतदान, पढ़ें अपडेट
Last Updated:
Jaipur News: पंचायत राज संस्थाओं के उपचुनाव की घोषणा हो गई है. इसके तहत सरपंच एवं पंचों के लिए 17 नवंबर 2022 को लोकसूचना, 19 नवंबर को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुतिकरण, 20 नवंबर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रिया, चुनाव चिह्नों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 25 नवंबर को 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा.
Jaipur News: उप सरपंचों के चुनाव के लिए 26 को बैठक
जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं (Panchayat Raj institutions) में 31 जुलाई 2022 तक जयपुर जिले में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए सरपंच (Sarpanch) के 4, उपसरपंच के 5 एवं वार्ड पंच के 46 पदों पर उपचुनाव (By-Election) के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके साथ संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता (Code of conduct) लागू हो गई है. 25 नवंबर को 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान समाप्ति के बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना (Counting) कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में सरपंचों के चुनाव ईवीएम तथा वार्ड पंचों के उपचुनाव मतपेटी के माध्यम से संपन्न कराए जाएंगे.
निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक उप सरपंच चुनाव के लिए 26 नवंबर को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे. 10 बजे से बैठक प्रारंभ होगी. इसी दिन प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों (प्रस्तावों) का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा. 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी और चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा तथा इसके बाद मतगणना कर परिणामों की घोषणा की जाएगी.
इन पंचायत समितियों में होंगे उप चुनाव
पंचायत समिति कोटखावदा की ग्राम पंचायत बल्लूपुरा में सरपंच एवं उपसरपंच, पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत पालावालाजाटान में सरपंच एवं उपसरपंच, ग्राम पंचायत साभरियां में उपसरपंच, ग्राम पंचायत खिजूरिया ब्राहम्णान में सरपंच एवं उपसरपंच, पंचायत समिति गोविन्दगढ़ की ग्राम पंचायत गोविन्दगढ़ में सरपंच का एवं पंचायत समिति सांभरलेक की ग्राम पंचायत काजीपुरा में उप सरपंच के चुनाव कराये जायेगें. पंचायत समिति विराटनगर की ग्राम पंचायत बडोदिया में वार्ड संख्या 5, एवं मैड में वार्ड संख्या 13, पंचायत समिति शाहपुरा की ग्राम पंचायत खोरालाडखानी के वार्ड संख्या 5, बासखोह के वार्ड संख्या 3 और कोटखावदा में वार्ड संख्या 1 से पांच तक चुनाव होंगे.
पंचायत समिति कोटखावदा की ग्राम पंचायत बल्लूपुरा में सरपंच एवं उपसरपंच, पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत पालावालाजाटान में सरपंच एवं उपसरपंच, ग्राम पंचायत साभरियां में उपसरपंच, ग्राम पंचायत खिजूरिया ब्राहम्णान में सरपंच एवं उपसरपंच, पंचायत समिति गोविन्दगढ़ की ग्राम पंचायत गोविन्दगढ़ में सरपंच का एवं पंचायत समिति सांभरलेक की ग्राम पंचायत काजीपुरा में उप सरपंच के चुनाव कराये जायेगें. पंचायत समिति विराटनगर की ग्राम पंचायत बडोदिया में वार्ड संख्या 5, एवं मैड में वार्ड संख्या 13, पंचायत समिति शाहपुरा की ग्राम पंचायत खोरालाडखानी के वार्ड संख्या 5, बासखोह के वार्ड संख्या 3 और कोटखावदा में वार्ड संख्या 1 से पांच तक चुनाव होंगे.
इनमें भी खाली हुए पदों पर होगा उपचुनाव
इसी प्रकार पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत किशनपुरा में वार्ड संख्या 5, 6 व 7, ग्राम पंचायत सांभरिया के वार्ड संख्या 1 से 11 तक, ग्राम पंचायत पालावाला जाटान के वार्ड संख्या 1 से 7 तक, ग्राम पंचायत खिजूरिया ब्राहम्णान के वार्ड संख्या 1 से 7 तक, पंचायत समिति आमेर की ग्राम पंचायत खोरा मीणा के वार्ड संख्या 9, ग्राम पंचायत मानपुरा माचेड़ी के वार्ड संख्या 8, 10 और 13, ग्राम पंचायत रूण्डल के वार्ड संख्या 12, पंचायत समिति झोटवाड़ा की ग्राम पंचायत निमेड़ा के वार्ड संख्या 3, पंचायत समिति सांभरलेक की ग्राम पंचायत काजीपुरा की वार्ड संख्या 6, पंचायत समिति चाकसू की ग्राम पंचायत थली के वार्ड संख्या 4, पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत मोहनपुरा के वार्ड संख्या 2, जालसू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खोराश्यामदास के वार्ड संख्या 1 में वार्ड पंच के उप चुनाव करवाये जायेंगे.
इसी प्रकार पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत किशनपुरा में वार्ड संख्या 5, 6 व 7, ग्राम पंचायत सांभरिया के वार्ड संख्या 1 से 11 तक, ग्राम पंचायत पालावाला जाटान के वार्ड संख्या 1 से 7 तक, ग्राम पंचायत खिजूरिया ब्राहम्णान के वार्ड संख्या 1 से 7 तक, पंचायत समिति आमेर की ग्राम पंचायत खोरा मीणा के वार्ड संख्या 9, ग्राम पंचायत मानपुरा माचेड़ी के वार्ड संख्या 8, 10 और 13, ग्राम पंचायत रूण्डल के वार्ड संख्या 12, पंचायत समिति झोटवाड़ा की ग्राम पंचायत निमेड़ा के वार्ड संख्या 3, पंचायत समिति सांभरलेक की ग्राम पंचायत काजीपुरा की वार्ड संख्या 6, पंचायत समिति चाकसू की ग्राम पंचायत थली के वार्ड संख्या 4, पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत मोहनपुरा के वार्ड संख्या 2, जालसू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खोराश्यामदास के वार्ड संख्या 1 में वार्ड पंच के उप चुनाव करवाये जायेंगे.
About the Author
हरीश मलिक पत्रकार और लेखक
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक. कई वर्षों से वरिष्ठ संपादक के तौर पर काम करते आए हैं. टीवी और अखबारी पत्रकारिता से लंबा सरोकार है.
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक. कई वर्षों से वरिष्ठ संपादक के तौर पर काम करते आए हैं. टीवी और अखबारी पत्रकारिता से लंबा सरोकार है.
और पढ़ें