राजस्थान में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के निर्देश पर सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री दिल्ली (Delhi) दौरे पर हैं. मंगलवार को दिल्ली में इन तीनों मंत्रियों ने सबसे पहले लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) से उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. तीनों मंत्रियों के साथ एसीएस सुधांश पंत भी मौजूद रहे. इन्होंने ओम बिड़ला से राजस्थान में ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति (Oxygen Supply) डिमांड अनुसार पूरा करवाने का आग्रह किया.
लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद गहलोत सरकार के तीनों मंत्री केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया से मिले. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मंडाविया से राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उपचार के लिए तत्काल रेमडेसिविर और टोसिलिजुमेब सहित अन्य दवाओं और ऑक्सीजन की आपूर्ति डिमांड अनुसार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का आग्रह किया. साथ ही ऑक्सीजन की भी आपूर्ति राजस्थान में बढ़ाने और सुचारू बनाने की मांग रखी.
राजस्थान के तीनों मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से यह भी आग्रह किया कि शीघ्र अतिशीघ्र प्रदेश में व्यवस्था को सुचारु करने में केंद्र सरकार मदद करे जिससे लोगों को राहत पहुंचाई जा सके. राजस्थान के तीनों कैबिनेट मंत्रियों का दल अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, डॉक्टर हर्षवर्धन से मुलाकात करने वाला है. इसके बाद उनका केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से भी मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 16:22 IST