कोरोना (COVID-19) वायरस के संकट काल में भले ही अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लग गया हो, लेकिन भ्रष्टाचार (Corruption) अभी भी बदस्तूर जारी है. झुंझुनूं और अलवर के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए नगर निगम के हेल्थ इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर रिश्वत की यह राशि सफाई कर्मचारी से ले रहा था.
की टीम ने नगर निगम के विद्याधर नगर जोन के वार्ड नम्बर 2 के हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीश को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीश ने
से हाजिरी रजिस्टर को जोन कार्यालय भेजने के एवज में रिश्वत मांगी थी. इस पर उसने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत का सत्यापन होने के बाद गुरुवार को एसीबी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने आरोपी हेल्थ इंस्पेक्टर को सफाई कर्मचारी से 4000 की रिश्वत लेते हुए मुरलीपुरा स्थित कुकरखेड़ा मंडी गेट पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी अब आगे की कार्रवाई में जुटी है. हाजिरी स्टेटमेंट जोन कार्यालय पहुंचने के बाद ही कर्मचारी की तनख्वाह बनती है.
लॉकडाउन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा ट्रैप की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे पहले एसीबी ने झुंझुनू और अलवर में भी ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें हाल ही में 4 मई को एसीबी ने अलवर में कार्रवाई करते हुए वहां पर एक फर्म का बिल पास करने की एवज में जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता और एक कर्मचारी को 69 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. यह मामला शांत हुआ भी नहीं था कि अब जयपुर में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 07, 2020, 16:49 IST