होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan: जयपुर की बेटी हिमानी ने बैडमिंटन में जीता दोहरा खिताब, वर्ल्ड चैम्पियनिशप में बनाई जगह

Rajasthan: जयपुर की बेटी हिमानी ने बैडमिंटन में जीता दोहरा खिताब, वर्ल्ड चैम्पियनिशप में बनाई जगह

गोवा के खेल मंत्री गोविंद राम और प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक केके शर्मा ने हिमानी को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.

गोवा के खेल मंत्री गोविंद राम और प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक केके शर्मा ने हिमानी को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.

Himani Punia won double title in Badminton: राजस्थान की बेटियां खेलों में नित नए आयाम स्थापित कर रही हैं. अब जयपुर की ब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

योनेक्स सनराइज मास्टर वेटेरन बैडमिंटन चैम्पियनशिप गोवा
हिमानी ने महिला एकल में गोल्ड और युगल में सिल्वर मेडल जीता
हिमानी ने अपने जज्बे और नियमित अभ्यास से लगातार खेल को निखारा है

जयपुर. गोवा में आयोजित हुई योनेक्स सनराइज मास्टर वेटेरन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में राजस्थान की बेटी हिमानी पूनिया (Himani Punia) ने दोहरे खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इसके साथ ही हिमानी ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (World Badminton Championship) के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. हिमानी ने 40 प्लस आयु वर्ग की महिला एकल में गोल्ड और महिला युगल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. हिमानी ने 30 साल की उम्र में बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने अपने जज्बे और नियमित अभ्यास से लगातार खेल को निखारा.

राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव एवं भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक केके शर्मा ने बताया कि राजस्थान कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय पूनिया की बेटी हिमानी पूनिया पूनिया ने महिला एकल (40 वर्ष) मुकाबले में छत्तीसगढ़ की मनीषा सिंह को 21-16 और 21-17 से हराकर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. वहीं, महिला युगल (40 वर्ष) में हिमानी पूनिया ने तमिलनाडु की नल्लई गांधवती के साथ मिलकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है.

हिमानी पूर्व में भी कई मेडल जीत चुकी हैं
सचिव शर्मा ने बताया कि हिमानी पूर्व में भी कई मेडल जीत चुकी हैं. हिमानी के इस दोहरे खिताब के बाद उनका साउथ कोरिया में होने वाली वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनिशप के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया है. प्रतियोगिता के बाद गोवा के खेल मंत्री गोविंद राम और प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक केके शर्मा ने हिमानी को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान गोवा बैडमिंडन संघ के अध्यक्ष नरहरि ठाकुर भी उपस्थित थे. यह प्रतियोगता गोवा के मारगांव में आयोजित की गई थी.

Himani Poonia

योनेक्‍स सनराइज 45वीं इंडियन मास्‍टर्स की विजेता और डबल्‍स की उपविजेता हिमानी पूनिया मेंटर और कोच अधिराज नियोगी के साथ.

खेलों में छाई हुई हैं राजस्थान की बेटियां
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले काफी समय से महिला खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में नए आयाम स्थापित किए हैं. भारत के सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट से लेकर अन्य सभी खेलों में राजस्थान की बेटियों ने सफलता के नए झंडे गाड़े हैं. शूटिंग में राजस्थान की बेटी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम किया. वहीं आईपीएल में राजस्थान के कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं. राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई नए कदम उठाए हैं.

Tags: Indian badminton player, Jaipur news, Rajasthan news, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें