कोरोना संकट काल (COVID-19) के बीच प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने एक महीने से भी कम समय में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) पर लगने वाले वैट में फिर से बढ़ोतरी कर दी है. पेट्रोल पर 2 प्रतिशत और डीजल पर 1 प्रतिशत वैट बढ़ाया गया है. बुधवार देर रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. अब पेट्रोल पर वैट 34 से बढ़ाकर 36 प्रतिशत और डीजल पर 26 से बढ़कर 27 प्रतिशत हो गया है.
ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर 4-4 प्रतिशत की वैट बढ़ोतरी की थी. उस वक्त पेट्रोल पर वैट 30 से बढ़ाकर 34 प्रतिशत और डीजल पर 22 से बढ़ाकर 26 प्रतिशत कर दिया गया था. इसी के साथ केन्द्र सरकार ने भी मार्च में ही
जानकारों के अनुसार, इस बढ़ोतरी से अब प्रदेश में पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 1.50 रुपए तक एवं डीजल पर 70 से 80 पैसे की बढ़ोतरी संभावित है. राजधानी जयपुर में बुधवार को पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 75.59 रुपए और डीजल की 69.28 रुपए रही. दरअसल, सरकार चाहती है कि कोराना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर कर का भार बढ़ाना बेहद जरूरी है. इसलिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. सरकार के इस निर्णय से वित्तीय स्थिति में सुधार होगा.
उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के चलते इसकी रोकथाम पर बेहताशा खर्च हो रहा है. सरकार कोरोना महामारी के कारण लगातार बढ़ रहे खर्च को मैनेज करने के लिए नित नए उपाय कर रही है. इसी के तहत मार्च माह में सीएम से विधायक और आईएएस-आईपीएस से लेकर नीचले स्तर के कर्मचारी की सैलेरी में भी कटौती की गई थी. सरकार का प्रयास कि लॉकडाउन की अवधि में कोई भी जरुरतमंद भूखा नहीं रहे. इस पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है और जगह-जगह जरुरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री वितरीत कराई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 16, 2020, 06:54 IST