राजधानी जयपुर (Jaipur) में भी अब जल्द ही दिल्ली (Delhi) की तरह दो टर्मिनल (Two terminals) वर्किंग में आ जाएंगे. उसके बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) के टर्मिनल-1 (Terminal 1) से सिर्फ इंटरनेशनल (International) और टर्मिनल-2 से घरेलू विमान (Domestic ) उड़ान भरेंगे. इसका कार्य प्रगति पर है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो इसी वर्ष दिसंबर तक में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
अब पहले से ज्यादा भव्य और बड़ा नज़र आने वाला है. टर्मिनल-2 से वर्तमान में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानें संचालित होती हैं. इसके कारण सिंगल अराइवल और डिपार्चर पर यात्रीभार ज्यादा रहता था, लेकिन अब
को अलग करने के बाद अराइवल और डिपार्चर गेट को पहले से ज्यादा बड़ा कर दिया गया है.
एयरपोर्ट डायरेक्टर जेएस बलहारा के अनुसार पिछले एक साल से जयपुर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टर्मिनल में अलग-अलग बांटने का काम चल रहा है. इसमें कई बार तय तारीख को आगे भी खिसकाना पड़ा, लेकिन अब डोमेस्टिक को अलग करने का काम पूरा कर लिया गया है. यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के एरिया को दूसरे बड़े एयरपोर्ट की तर्ज पर विस्तार दे दिया गया है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी कुछ ही दिनों में इसका उद्घाटन करने जा रही है.
बकौल बलहारा टर्मिनल-2 पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों की यात्रियों का भार था. इसके कारण अक्सर ज्यादा भीड़ होने पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था. हर साल हज के मौके पर यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ जाने से भी टर्मिनल-2 छोटा पड़ने लगता था. लेकिन अब नया अराइवल और डिपार्चर बनने से यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
फिलहाल सिर्फ डोमेस्टिक टर्मिनल को अलग करने का काम पूरा हुआ है. इंटरनेशनल टर्मिनल का काम अभी भी निर्माणाधीन है. डायरेक्टर की तरफ से इंटरनेशनल टर्मिनल के लिए फिर से दिसंबर का वक्त दिया गया है. दिसंबर महीने तक इंटरनेशनल टर्मिनल का काम पूरा कर लिया जाता है तो फिर जयपुर में भी दिल्ली की तरह दो टर्मिनल हो जाएंगे. इनमें इंटरनेशनल उड़ानों के लिए टर्मिनल-1 और घरेलू उड़ानों के लिए टर्मिनल-2 रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 20, 2019, 12:55 IST