ट्रेन में महिलाएं ही टीटी हैं और महिला ही असिटेंट लोको पायलट.
जयपुर. आजादी के 70 साल बाद महिला सशक्तिकरण धरातल पर मूर्त रूप लेते हुए अब नजर आने लगी है. एक जमाना था जब कहा जाता था कि लड़की को ज्यादा पढ़ा लिखाकर क्या करना है, उसके हाथ पीले कर दो, करना उसे चूल्हा चौका ही है, लेकिन आज की नारी से ये पूरी तस्वीर बदल दी. अब वो किचन से बाहर निकलकर पूरी दुनिया में पुरुषों के बराबर खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इसकी एक मिसाल उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway zone) के जयपुर जंक्शन पर देखने को मिली. दरअसल, यहां सुबह के 9.30 बजे आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी ट्रेन NWR ने महिलाओं के हवाले कर दी थी. इस ट्रेन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने उठाई. ट्रेन में महिलाएं ही टीटी हैं और महिला ही असिटेंट लोको पायलट. यानी कि यात्रियों की टिकट चैकिंग की ज़िम्मेदारी भी महिलाओं की और यात्रियों को गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी भी महिला के पास. इस ट्रेन को जयपुर से लेकर रवाना हुई असिस्टेंट लोको पायलट नीलिमा.
देश की बेटियां आज प्रत्येक क्षेत्र में हर मिथक को तोड़कर अपनी क्षमता, कुशलता, और साहस का परिचय दे रही हैं।
रेलवे की हमारी महिला कर्मचारियों ने आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी ट्रेन का संचालन कर महिलाओं के सशक्तिकरण का उदाहरण पेश किया है। #SheInspiresUs pic.twitter.com/LfxVWBcksr
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 6, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, International Women Day, Jaipur news, Rajasthan news
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा सपना हैं चेतेश्वर पुजारा, 1 कदम और सचिन हो जाएंगे पीछे, देखें आंकड़े
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत