Jaipur News: राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा डेंगू के केस
जयपुर. राजस्थान में मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस साल मलेरिया और चिकनगुनिया की तुलना में डेंगू (Dangue) के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा 4 हजार से अधिक केस राजधानी जयपुर (Jaipur) में और सबसे कम केस बांसवाड़ा (Banswara) में रिपोर्ट किए गए हैं. मानसून के प्रदेश से विदा हुए करीब एक माह हो चुका है. नवंबर भी लगभग बीतने को है. बावजूद इसके प्रदेश में मौसमी बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक डेंगू के 11 हजार 725 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान ही प्रदेश में एक हजार एक सौ से अधिक मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि प्रदेश में डेंगू की तुलना में मलेरिया और चिकनगुनिया इस बार कंट्रोल में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू पर नियंत्रण के लिए प्रदेशभर में बड़े स्तर पर काम कर रही हैं.
मौसम अलर्ट: राजस्थान में सर्दी दिखाने लगी तेवर, आज कोटा समेत इन 3 जिलों में शीतलहर की चेतावनी
कंट्रोल में हैं मलेरिया और चिकनगुनिया
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में बात करें तो प्रदेश में इस साल मलेरिया के एक हजार 480 और चिकनगुनिया के केवल 175 केस आए हैं. लेकिन डेंगू के मामले इन दोनों की तुलना में कई गुना ज्यादा हैं. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के कम केस रिपोर्ट हुए हैं. पिछले साल डेंगू के प्रदेश में 15 हजार पॉजिटिव केस सामने आए थे.
राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा डेंगू के केस
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा केस राजधानी जयपुर में रिपोर्ट किए गए हैं. राजधानी जयपुर में 4 हजार 67 डेंगू पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा बाड़मेर में 888, बीकानेर में 668, धौलपुर में 505, दौसा में 617, श्रीगंगानगर में 505, अलवर में 427, उदयपुर में 440, टोंक में 304, सीकर में 174, कोटा में 251, करौली में 365, झुंझुनूं में 452 केस आए हैं. डेंगू के सबसे कम मामले बांसवाड़ा में 11 केस रिपोर्ट किए गए हैं.
डेंगू की जांच के लिए कौन सा टेस्ट
डेंगू की जांच के लिए एंटीजन के अलावा एलाइजा टेस्ट पर भरोसा किया जाता है. इसमें भी दो तरह के टेस्ट होते हैं पहला आईजीएम और दूसरा आईजीजी. आईजीएम टेस्ट डेंगू के लक्षण आने से 3-5 दिन के अंदर-अंदर कराना जरूरी है. वहीं, दूसरा टेस्ट आईजीजी भी 5 से 10 दिन के अंदर कराना अनिवार्य है. डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें. बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं, जिससे उनके हाथ-पांव पूरी तरह से ढके रहें. मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dengue alert, Dengue death, Health Department, Jaipur news, Rajasthan news in hindi
आईपीएल मे टूटेगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड! 5 गेंदबाजों में होगी जंग, एक बॉलर की स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर