विश्व पर्यावरण दिवसः 'रन फॉर एनवायरनमेंट' रैली में दौड़े जयपुरराइट्स

फोटो-(डीआईपीआर से)
विश्व पर्यावरण दिवस पर जयपुर में आयोजित रन फॉर एनवायरनमेंट' रैली का आयोजन किया गया, जिसमें गुलाबी नगरी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
- News18Hindi
- Last Updated: June 5, 2017, 5:49 PM IST
विश्व पर्यावरण दिवस पर जयपुर में आयोजित रन फॉर एनवायरनमेंट' रैली का आयोजन किया गया, जिसमें गुलाबी नगरी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
यह रैली पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पर्यावरण विभाग, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल और वन विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित कराई थी.
इस दौरान 'रन फॉर एनवायरनमेंट' रैली के मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश केएस झवेरी, न्यायमूर्ति जेके रांका, जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा और वन एवं पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
रैली के शुभारम्भ के मौके पर मौजूद गणमान्य अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देने हेतु प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार वर्ष-2016 प्रदान किए.इस मौके पर अतिथियों ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण द्वारा इस वर्ष की थीम 'कनेक्ट विद नेचर' थीम पर पोस्टर्स का विमोचन किया और पर्यावरण का संदेश देती मैराथन रैली को सवाई मानसिंह स्टेडियम से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया.
रैली स्टेडियम के पूर्वी द्वार से रामबाग सर्किल, नारायण सिहं सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, गांधी सर्किल से गांधी नगर मोड़ होती हुई वापस सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंच कर संपन्न हुई.
लगभग 6 किलोमीटर की इस मैराथन में प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश देती हुई टी-शर्ट्स व रंग-बिरंगी टोपियां पहन रखी थीं और बैनर हाथ में ले रखे थे. रैली के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था. इस दौरान गुजरते राहगीरों में रैली से बने वातावरण को लेकर काफी जिज्ञासा व कौतुहल रहा.
यह रैली पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पर्यावरण विभाग, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल और वन विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित कराई थी.
इस दौरान 'रन फॉर एनवायरनमेंट' रैली के मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश केएस झवेरी, न्यायमूर्ति जेके रांका, जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा और वन एवं पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
रैली के शुभारम्भ के मौके पर मौजूद गणमान्य अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देने हेतु प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार वर्ष-2016 प्रदान किए.इस मौके पर अतिथियों ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण द्वारा इस वर्ष की थीम 'कनेक्ट विद नेचर' थीम पर पोस्टर्स का विमोचन किया और पर्यावरण का संदेश देती मैराथन रैली को सवाई मानसिंह स्टेडियम से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया.
रैली स्टेडियम के पूर्वी द्वार से रामबाग सर्किल, नारायण सिहं सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, गांधी सर्किल से गांधी नगर मोड़ होती हुई वापस सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंच कर संपन्न हुई.
लगभग 6 किलोमीटर की इस मैराथन में प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश देती हुई टी-शर्ट्स व रंग-बिरंगी टोपियां पहन रखी थीं और बैनर हाथ में ले रखे थे. रैली के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था. इस दौरान गुजरते राहगीरों में रैली से बने वातावरण को लेकर काफी जिज्ञासा व कौतुहल रहा.