पुलिस के मुताबिक नीरज सिंह वर्ष 2018-19 तक दिल्ली में ही एक अंतराज्यीय ठग गैंग से जुड़ा था.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) की प्रताप नगर थाना पुलिस ने शातिर ठग नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी नीरज सिंह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने और नामी हॉस्पिटल में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 1 करोड़ 37 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. उसने अभी तक कितने लोगों से ठगी की है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. ठग नीरज सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक वह अभी नई दिल्ली में मॉडल टाउन में रहता है. प्रारंभिक पूछताछ में नीरज से दिल्ली में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के नाम सामने आए है. लेकिन पुलिस ने अभी उनका खुलासा नहीं किया है. इस संबंध में जोधपुर के कोचिंग संचालक श्रीलाल गहलोत ने जयपुर के प्रताप नगर थाने में एक साल पहले मामला दर्ज करवाया था. श्रीलाल गहलोत ने बताया कि उसने 3 मार्च 2019 को अखबार में एक विज्ञापन देखकर रवि चौधरी के मार्फत मास्टर माइंड नीरज कुमार से संपर्क किया था. नीरज सिंह ने उससे 2 छात्रों को एम्स में नौकरी लगवाने और 3 छात्राओं को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने का आश्वासन देकर 1 करोड़ 37 लाख रुपये लिए थे.
वह 2018-19 तक एक अंतरराज्यीय ठगी गैंग में जुड़ा था
सब इंस्पेक्टर मुकेश मीणा के मुताबिक नीरज सिंह वर्ष 2018-19 तक दिल्ली में ही एक अंतराज्यीय ठग गैंग से जुड़ा था. उसके बाद वह उनसे अलग हो गया. आरोपी नीरज कुमार सिंह से पूछताछ में उन शातिर ठगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी नीरज सिंह पूरे भारत में किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का आश्वासन देता था. इसके पहले रवि चौधरी को जयपुर में गिरफ्तार किया जा चुका है.
अभी तक कितनों से ठगी कि इसका पता लगाया जा रहा है
पुलिस की रवि के मार्फत ही कोचिंग संचालक की नीरज सिंह से बात हुई थी. सब इंस्पेक्टर मुकेश मीणा के मुताबिक अभी कितने लोगों से ठगी हुई है. इसके बारे में पड़ताल की जा रही है. बाहरी राज्यों में कहां तक यह ठग गैंग फैली हुई है. इसका पता लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में भी ऐसे कई ठग हैं जो पहले भी बेरोजगारों को नौकरी और विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan police