राजस्थान विधानसभा।
जयपुर. कोरोना वायरस (corona virus) के मद्देनजर राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) की कार्यवाही आगामी 26 मार्च तक के लिए स्थगित (Adjourned) कर दी गई है. शुक्रवार को राज्य का बजट पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी (Dr. CP Joshi) ने कोराना वायरस का हवाला देते हुए 26 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा (Announcement) की. पहले 16 मार्च को सदन में 3 विधेयक पारित करने थे, लेकिन अब ये बाद में पारित होंगे.
राजस्थान एपीडिमिक डिजीज COVID 19 रेगुलेशन्स 2020 जारी
इससे पहले अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और इस पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए शुक्रवार को प्रदेश में राजस्थान एपीडिमिक डिजीज COVID 19 रेगुलेशन्स 2020 जारी किया था. राजस्थान एपीडिमिक डिजीज एक्ट 1867 के तहत यह रेगुलेशन्स जारी किए गए हैं. इस एक्ट के सेक्शन 2, 3 और 4 की शक्तियां प्रदेश के सभी कलक्टर्स को दे दी गई हैं. वहीं कई सरकारी कार्यालयों में बॉयोमेट्रिक अटेंडेंशन पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि राजस्थान में अभी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन अन्य सावधानियां बरती जा रही हैं.
पीड़ित और अस्पताल की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा
COVID 19 रेगुलेशन्स 2020 के तहत अब विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा. सभी अस्पतालों को अपने यहां आईएलआई (सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार) के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी चलानी होगी और उनकी स्क्रीनिंग करनी होगी. किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने और उसके अस्पताल नहीं पहुंचने की सूचना मिलने पर प्रशासन उसे बल प्रयोग कर अस्पताल भर्ती करवाएगा ताकि समुचित इलाज किया जा सके. पीड़ित और अस्पताल की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. जिस इलाके में पीड़ित पाया जाएगा वहां प्रशासन लोगों की आवाजाही बंद करने के साथ ही स्कूल, कॉलेज आदि भी बंद करने का आदेश जारी कर सकेगा.
भगवान की शरण में पहुंचे MP के कांग्रेस विधायक, खाटूश्यामजी के किए दर्शन
जयपुर: सहकारी भूमि विकास बैंक भारी घाटे में, किसानों नहीं दिया जा सका पूरा ऋण
.
Tags: Corona Virus, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan vidhan sabha
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक