राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा है कि उनकी पार्टी केंद्र द्वारा पारित कृषि बिलों (Farm Laws) के विरोध के मुद्दे पर किसानों के साथ है. रविवार को उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जागरूक बनाने के लिए उनसे वार्ता (Dialouge With Farmers) करेगी.
डोटासरा ने कहा कि प्रभारी मंत्री किसानों को संबोधित करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्लॉक स्तर पर राज्य सरकार की उपलब्धियों और किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे.
बता दें कि इसी वर्ष सितंबर में लागू तीन कृषि कानूनों को केंद्र द्वारा कृषि क्षेत्र में बड़े सुधारों के रूप में पेश किया गया है, और उसके मुताबिक यह कानून बिचौलियों को दूर करेगा और किसानों को देश में कहीं भी अपनी उपज बेचने की अनुमति देगा. इन कानूनों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान पिछले बत्तीस दिन से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने यह आशंका जताई है कि नए कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की सुरक्षा खत्म हो जाएगी.
केंद्र सरकार ने किसानों की चिंता और इस समस्या को हल करने की दिशा में पहल करते किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से छह दौर की बातचीत कर चुकी है. लेकिन यह मसला ज्यों का त्यों बरकरार है. किसान अपनी मांगों और बात पर अडिग हैं. सरकार ने एक बार फिर किसानों को 29 दिसंबर को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 27, 2020, 21:14 IST