विधानसभा (Assembly) में शुक्रवार को राज्य का बजट पारित (Budget passed) हो गया है. विनियोग विधयेक और वित्त विधेयक को बहस के बाद पारित कर दिया गया. बजट बहस के जवाब में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कई घोषणाएं की.
जयपुर. विधानसभा (Assembly) में शुक्रवार को राज्य का बजट पारित (Budget passed) हो गया है. विनियोग विधयेक और वित्त विधेयक को बहस के बाद पारित कर दिया गया. बजट बहस के जवाब में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कई घोषणाएं की. सीएम ने कहा कि ओलावृष्टि पीड़ित किसानों (Farmers) को इसी माह अनुदान का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. सरकार ओलावृष्टि पीड़ित किसानों की पूरी मदद करेगी. संकट की घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है. गिरदावरी पूरी होते ही किसानों को मदद देना शुरू कर दिया जाएगा.
नई महिला कल्याण नीति जल्द आएगी
सीएम ने कहा राज्य की नई महिला कल्याण नीति जल्द आएगी. इस नीति में महिलाओं के कल्याण के विविध पहलुओं को शामिल किया जाएगा. महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त बन सके इसके प्रावधान किए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीर योजना शुरु होगी. इसमें 15 हजार लीटर तक पानी मुफ्त रहेगा. तीन साल में 10 लाख वाटर मीटर बदले जाएंगे. सरहिंद फीडर की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. इंदिरा गांधी नहर में प्रदूषित पानी रोका जाएगा. राज्य की नई नागरिक उड्डयन नीति जल्द आएगी. शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा.
सीएम अशोक गहलोत की बजट घोषणाएं
- जोधपुर के मंडोर में नया स्टेडियम बनेगा.
- चार आदिवासी जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जाएगी इंदिरा गांधी पोषण योजना.
- अनुपयोगी योजनाओं को बंद कर उन्हें मर्ज किया जाएगा.
- गरीब वर्ग के मूक बधिर बच्चों को कॉकलियर इंप्लांट के लिए लागत का 75 फीसदी पैसा सीएम रिलीफ फंड से दिया जाएगा.
- अजमेर के केकड़ी कस्बे की पेयजल परियोजना की डीपीआर बनेगी.
- खैरथल में सैटेलाइट अस्पताल बनेगा.
- पाली के जवाई बांध में पानी की कमी दूर करने के लिए इस साल 15 करोड़ और अगले साल 100 करोड़ का प्रोजेक्ट लाया जाएगा.
- नई कृषि उपज मंडी और गौण मंडियां स्थापित की जाएगी. रावतभटा में नए देवनारायण स्कूल और छात्रावास खोले जाएंगे.
- छह नई नगरपालिकाएं गठित की जाएंगी.
- विद्यालय सहायकों का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा.
- सरकारी स्कूलों में दूध वितरण की योजना की समीक्षा होगी.
- आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में मिड डे मील में मिलने वाले आहर की भी समीक्षा होगी.
- दर्जनभर सरकारी कॉलेजों को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत किए जाएंगे.
- नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे.
- इस साल छोटी सरवन, मालाखेड़ा, कठूमर, देशनोक, हिंडौली, सावर, पाटोदी, चिड़ावा, सूरजगढ़, मलारना डूंगर, सरमथुरा, राजलदेसर, सीकर, नांगल राजावतान, गंगरार, मासलपुर कुड़ी भगतासनी और मकराना में नए सरकार कॉलेज खोले जाएंगे.
Corona Virus:6 माह के लिए चिकित्सा सेवाएं 'अत्यावश्यक' घोषित, 'रेस्मा' लगाया
Corona virus: 26 तक स्थगित की राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही
.
Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Rajasthan news
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक
नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवान हिरासत में, दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर-मतर, देखें PHOTOS
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ