होम /न्यूज /राजस्थान /Jal Jeevan Mission: राजस्थान ने लगाई लंबी छलांग, मार्च में देशभर में नंबर 2 पर आया, कभी था सबसे फिसड्डी

Jal Jeevan Mission: राजस्थान ने लगाई लंबी छलांग, मार्च में देशभर में नंबर 2 पर आया, कभी था सबसे फिसड्डी

राजस्थान में मार्च माह में प्रतिदिन नल कनेक्शन का औसत 12 हजार 67 रहा.

राजस्थान में मार्च माह में प्रतिदिन नल कनेक्शन का औसत 12 हजार 67 रहा.

Jal Jeevan Mission Rajasthan: राजस्थान ने जल जीवन मिशन में बड़ी सफलता हासिल की है. कभी JJM में सबसे पिछड़े प्रदेशों में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जल जीवन मिशन में राजस्थान को मिली बड़ी सफलता
अकेले मार्च माह में 3 लाख 74 हजार 65 परिवारों को जल कनेक्शन दिए
राजस्थान के 7 जिलों ने 50 फीसदी से अधिक जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल किया

जयपुर. नए वित्तीय वर्ष में राजस्थान (Rajasthan) के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में कभी देशभर में फिसड्डी रहने वाले राजस्थान ने बड़ी और लंबी छलांग लगाई है. राजस्थान में जल जीवन मिशन का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है. राजस्थान ने अब तक के सर्वाधिक जल कनेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31 मार्च को एक दिन में 27 हजार 470 कनेक्शन किए हैं. जलदाय विभाग ने दावा किया है कि जल जीवन मिशन में कभी निचले पायदान पर रहने वाला राजस्थान अब टॉप फरफोर्मर के रूप में अब मार्च माह में देश में दूसरे नंबर आ गया है. इससे पहले 26 मार्च को एक दिन में प्रदेश में 16742 जल कनेक्शन किए गए थे.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक विभाग की ओर से 14 लाख 13 हजार 679 जल कनेक्शन किए जा चुके हैं. जल जीवन मिशन ने जनवरी से मार्च की तिमाही में रफ्तार पकड़ी और तीन महीनों में 7 लाख 34 हजार 715 जल कनेक्शन दिए गए. जनवरी से मार्च की तिमाही के प्रतिदिन जल कनेक्शन को देखें तो राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर रहा है. मार्च में प्रतिदिन कनेक्शन का औसत 12 हजार 67 रहा जबकि पिछले एक सप्ताह का औसत प्रतिदिन 20 हजार कनेक्शन से ऊपर रहा है.

7 जिलों ने 50 फीसदी से अधिक जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल किया
अकेले मार्च माह में 3 लाख 74 हजार 65 ग्रामीण परिवारों को जल कनेक्शन दिए गए हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को हासिल करने वाले टॉप 5 जिलों में झालावाड़ ने 76 प्रतिशत, भीलवाड़ा 71, कोटा 69, चित्तौड़गढ़ 66 एवं उदयपुर ने 66 फीसदी प्रगति की है. जयपुर जिले ने एक लाख से अधिक जल कनेक्शन किए हैं. राजस्थान के कुल 7 जिलों ने 50 फीसदी से अधिक जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इससे पहले इनकी संख्या 3 थी.

राजस्थान में अब 39.08 लाख ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा नल
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान में अब 39.08 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल के माध्यम से जल पहुंच रहा है. जेजेएम में कुल जल कनेक्शन के आधार पर अब राजस्थान देश में 12 वें स्थान पर आ गया है. उन्होंने जेजेएम में राजस्थान की इस प्रगति पर विभाग के अधिकारियों एवं अभियंताओं को बधाई देते हुए इस गति को बरकरार रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अभी से रोडमैप बनाने के निर्देश दिए.

महज 10 प्रतिशत जल कनेक्शन ही पहले से उपलब्ध थे
जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन की शुरूआत हुई तब राजस्थान में महज 10 प्रतिशत जल कनेक्शन ही पहले से उपलब्ध थे. वे अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम थे. दिसंबर 2019 में प्रदेश में ‘हर घर जल कनेक्शन’ वाले परिवारों की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी. वह अब बढ़कर 39 लाख 8 हजार हो गई है. इस प्रकार 2019 से लेकर अभी तक प्रदेश में 27 लाख 35 हजार नए जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. यह राजस्थान जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

Tags: Jaipur news, Jal Jeevan Mission, Rajasthan news, Success Story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें