अभिनेत्री काजोल ने जयपुर लेटरेचर फेस्टिवल में बताया कि उन्होंने अजय देवगन से क्यों शादी की. काजोल ने बताया कि उन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक है. अजय देवगन ने उनसे घर में एक एक लाइब्रेरी बनाने का वादा किया था, शायद वह इसलिए भी शादी के लिए झट से तैयार हो गई.
उन्होंने कहा, 'अजय ने जब मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो मैंने उनसे कहा कि क्या आप मुझे अमेरिकन फिल्म 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' में दिखने वाली जैसी लाइब्रेरी दे पाएंगे? इस पर उनका जवाब 'हां' था. बस फिर क्या था, मैंने शादी के लिए हामी भर दी.
काजोल ने बताया कि जब उन्होंने अजय के सामने यह प्रस्ताव रखा था, तब उनके घर में केवल तीन ही कमरे थे.
काजोल ने यह भी बताया कि उनकी मां और अभिनेत्री तनुजा भी काफी गंभीरता से किताबें पढ़ती हैं. उन्होंने कहा- 'मैंने कभी अपनी मां (तनुजा) को बिना किताबों के नहीं देखा.'
इससे पहले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अभिनेत्री काजोल ने अश्विन सिंघी की किताब 'द स्यालकोट सागा' का विमोचन किया. इस दौरान लेखक सुधा सदानंद भी उनके साथ मौजूद थे.
काजोल ने कहा कि अश्विन की रचनाएं काफी आसान होती है. आप उससे खुद का जुड़ाव महसूस करते हैं, जबकि कई बड़े लेखकों की रचनाएं काफी ऊबाऊ होती हैं.
उन्होंने प्रकाशकों से अनुरोध किया कि वे अच्छी किताबों का अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करवाएं, ताकि पुस्तक प्रेमी भाषा की बाध्यता के बिना अच्छी कहानियों का आनंद ले सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 23, 2016, 18:26 IST