होम /न्यूज /राजस्थान /कल से गहलोत सरकार लगाएगी कर्जमाफी शिविर, यहां पढ़ें- पूरा कार्यक्रम

कल से गहलोत सरकार लगाएगी कर्जमाफी शिविर, यहां पढ़ें- पूरा कार्यक्रम

राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)

अशोक गहलोत सरकार अपनी चुनावी घोषणा को पूरा करते हुए गुरुवार से प्रदेश के सभी जिलों में किसान कर्जमाफी शिविर लगाने जा रह ...अधिक पढ़ें

    राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार अपनी चुनावी घोषणा को पूरा करते हुए गुरुवार से प्रदेश के सभी जिलों में किसान कर्जमाफी शिविर लगाने जा रही है. पिछली बीजेपी सरकार की ओर से की गई कर्ज माफी में अनियमितताओं की काफी शिकायतें आई थी. लिहाजा इस बार राज्य की नई कांग्रेस सरकार कर्ज माफी के मामले में पिछली बार हो चुकी गलतियों से सबक लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही है. ऋण माफी योजना में बड़े स्तर पर सामने आई अनियमितताओं के चलते इस बार 'आधार बेस्ड वेरीफिकेशन' कर कर्ज माफी की जाएगी.

    ये भी पढ़ें- कर्जमाफी से वसुंधरा को नहीं मिला फायदा, अब गहलोत की लगेगी नैया पार?

    कर्जमाफी का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-मित्र पर जाकर सत्यापन करना होगा. राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण, राष्ट्रीयकृत और वाणिज्यिक बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों की भी कर्जमाफी की जानी है, लेकिन इसे अमलीजामा पहनाने के लिये जल्द ही सहकारिता रजिस्ट्रार नीरज के. पवन की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी. सात फरवरी से शुरू हो रहे कर्ज माफी अभियान के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इसे सिलसिलेवार आगे बढ़ाया जाएगा. 11 से 13 फरवरी तक विधानसभा होने के कारण कर्ज माफी शिविर नहीं लगेंगे.

    ये भी पढ़ें- गहलोत सरकार के कर्जमाफी शिविरों पर मंडराने लगा ये खतरा!

    कर्ज माफी शिविरों का यह रहेगा कार्यक्रम
    - 7 से 9 फरवरी तक कुल 165 ऋण माफी शिविर लगेंगे
    - 7 फरवरी को सभी जिलों में 1-1 शिविर का होगा आयोजन
    - 8 और 9 फरवरी को सभी जिलों में 2-2 शिविर लगेंगे
    - 11 से 13 फरवरी तक विधानसभा के चलते शिविर नहीं लगेंगे
    - 14 फरवरी से सभी जिलों में फिर से ऋण माफी शिविर लगेंगे
    - प्रदेश में करीब 6 हजार ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया जाएगा
    - ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर कर्ज माफी शिविरों का आयोजन होगा
    - 7 फरवरी को सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों का शिविरों में जाना प्रस्तावित



    ये भी पढ़ें- 



    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Loan waiver, Rajasthan Congress Committee, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें