बेनीवाल ने केन्द्र सरकार से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की है. (फाइल फोटो)
जयपुर. एनडीए गठबंधन (NDA alliance) में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने किसानों के दिल्ली कूच मामले में केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों पर निशाना साधा है. पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) पिछले कुछ समय से कृषि कानूनों के मसले को लेकर काफी मुखर हो रहे हैं. बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार को दिल्ली (Delhi) आ रहे किसानों की बात सुनकर कृषि बिलों को वापस लिए जाने की जरूरत है.
बेनीवाल ने यह भी लिखा कि हरियाणा समेत आसपास के राज्यों की सरकारें किसानों पर दमनकारी नीति नहीं अपनाएं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार और पुलिस दमनकारी नीति अपनाती है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी देशभर में किसानों के पक्ष में प्रदर्शन करेगी. बेनीवाल ने केंद्र सरकार से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की ताकि किसान कौम का भला हो सके.
Rajasthan: सरकारी महकमों को पसंद नहीं है पारदर्शिता ! 9 साल में महज 42 विभाग आए RTI पोर्टल पर
अगर पुलिस व सरकारो ने किसानों के विरोध में कोई दमनकारी नीति अपनाई तो @RLPINDIAorg राजस्थान सहित देश भर में किसानों के पक्ष में प्रदर्शन करेगी व केंद्र को स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशों को लागू करने की भी जरूरत है ताकि किसान कौम का भला हो सके !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 26, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Farmer, Farmer Agitation, NDA