शहीद किशन सिंह राठौड़ की पत्नी विष्णुकंवर.
पुलवामा में शहीदों की शहादत को नमन किया जा रहा है और इस आतंकी हमले को लेकर पूरा देश एकजुट होकर कार्रवाई की मांग कर रहा है. हर व्यक्ति अपने अपने तरीके से शहीदों के परिवार को राहत देने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इसी बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें शहीद का परिवार अपने हक के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को विवश है. 2002 में आतंकियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शहीद हुए किशन सिंह राठौड़ की पत्नी ने जो प्लॉट अपने लिए खरीदा उसके रास्ते पर ही भूमाफिया कब्जा कर चुके हैं. नक्शे और दस्तावेजों में अतिक्रमण साबित करने के बाद भी शहीद वीरांगना और परिजन जिम्मेदार अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई मददगार साबित नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में छोड़ने का आदेश
मामला राजधानी जयपुर के कालवाड़ स्थित सुरजीत नगर का है. यहां पर भूमाफिया अपने बल के प्रयोग पर दुकानें बनाने का काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि जिस जमीन पर दुकानें बनाई जा रही हैं वहां पर जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) प्लान में 80 फीट रोड दर्शाई हुई है. अब 80 फीट रोड को ही अवैध तरीके से दुकानें बनाकर ब्लॉक किया जा रहा है. दुकानें बनाकर जिस जमीन पर जाने का रास्ता बंद किया जा रहा है वहां पर 2002 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए किशन सिंह राठौड़ की पत्नी ने अपने बच्चों और खुद के लिए प्लॉट खरीदा था, लेकिन भूमाफिया द्वारा अब उनके प्लॉट पर जाने के रास्ते पर दुकानें बनाई जा रही हैं. ऐसे में रास्ता ब्लॉक होने के कारण अन्दर कॉलोनियों के जाने का रास्ता भी बंद हो गया है. अब शहीद की पत्नी जेडीए और मंत्रियों के चक्कर लगा रही है लेकिन उसके बाद भी भूमाफियों का खौफ खत्म नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें- खेतड़ी के शहीद श्योराम को नमन करने उमड़ा जन सैलाब, कई मंत्री भी हुए शामिल
.
Tags: Crime in Rajasthan, CRPF, Jaipur news, Rajasthan news
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन