आई है. सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को बड़ा निर्णय लेते हुए एलडीसी भर्ती-2013 के
की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं. यह भर्ती प्रक्रिया पिछले छह साल से अटकी हुई थी. इसके चलते 10,029 अभ्यर्थी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं.
में कनिष्ठ लिपिकों के लिए 19,275 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस भर्ती में चयन के बाद 2013 में 7,755 अभ्यर्थियों ने कार्य ग्रहण कर लिया था. इस बीच हाईकोर्ट ने 15 जुलाई, 2013 को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी. बाद में यह मामला लार्जर बेंच में चला गया था.
लार्जर बेंच ने 25 सितंबर, 2013 के अपने निर्णय में सेवा अनुभव के बोनस अंकों में अधिकतम सीमा 15 अंक निर्धारित कर दिए थे. लार्जर बेंच के इस निर्णय पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की. सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर, 2016 को अपने निर्णय में राज्य सरकार द्वारा सेवा अनुभव के अधिकतम 30 बोनस अंकों को सही माना और सरकार की अपील स्वीकार कर ली.
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बावजूद भी पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने जिला परिषद द्वारा पहले जारी कट ऑफ सीमा तक ही नियुक्ति दी. उसके कारण 1156 अभ्यर्थी ही और कार्यभार ग्रहण कर सके थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए रिक्त चल रही 10,029 पदों की भर्ती प्रक्रिया निरंतर रखते हुए अब भर्ती कार्रवाई पूरी करने का निर्णय लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 26, 2019, 20:48 IST